इंटरनेट पर जब कभी भी अाप नया ईमेल आईडी बनाने जाते हैं या पहले से बना ईमेल आईडी खोलने जानते हैं तो ये दो शब्द लॉग इन और साइन अप जरूर आपके सामने आते होगें। बहुत से लाेगों को इन दोनों को समझने में काफी परेशानी होती है, तो आईये जानते हैं कि क्या है लॉग इन और साइन अप –
साइन अप
अगर अापके पास इंटरनेट पर कोई खाता नहीं हैं जैसे जीमेल, फेसबुक आदि और आप नया खाता बनाने वाले फार्म में अपनी जानकारी भरते हैं जिसमें आप अपना नाम, ईमेल पता या फ़ोन नंबर, जन्मदिन और एक पासवर्ड डालते है यानि एक नये खाते के लिये आवेदन करते हैं तो इस प्रक्रिया को साइन अप कहते हैं।
लॉग इन
अगर आपका पहले से एक इंटरनेट पर खाता है, तो अपना केवल अपना ईमेल पता या फ़ोन नंबर और पासवर्ड डालकर अपने खाते में प्रवेश करते हैं इस प्रकिया को लॉग इन कहते हैं।