थोडा अजीब लगा ना! आखिर ऐसी क्या जरूरत पडी कि यूट्यूब वीडियो में स्टॉप बटन लगाना पड रहा है, इससे क्या फायदा होगा, एेसे ही कुछ प्रश्न आपके मन में उठ रहे होगें तो आईये जानते हैं –

हम बताना चाहते हैं कि जब आप यूट्यूब पर कोई वीडियो प्ले करते हैं तो वह आपके इंटरनेट डाटा का यूज करता है यह तो आप जानते ही होगें लेकिन जब आप किसी यूट्यूब वीडियो को पॉज करते हैं तो भी वह बफरिंग करता रहता है बहुत से यूजर्स कई ब्राउजर के कई सारे टैब में यूट्यूब अोपन कर लेते हैं और एक वीडियो के अलावा सभी को पॉज कर देते हैं, लेकिन प्ले हो रहे वीडियो के साथ-साथ पॉज वीडियो भी आपके डाटा का यूज करता है, क्याेंकि वहॉ स्टॉप बटन नहीं होता है तो आपके लिये केवल पॉज का ही ऑप्शन बचता है, लेकिन अगर आप चाहें तो यूट्यूब वीडियो के लिये स्टॉप बटन लगा सकते हैं, और अपना डाटा बचा सकते हैं –
- स्टॉप बटन के लिये अापको अपने क्राेम ब्राजउर में एक छोटा सा एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा।
- इसके लिये गूगल क्रोम स्टोर पर जाईये।
- यहॉ Stop Video Download For YouTube सर्च कीजिये।
- इस एक्सटेंशन को डाउनलोड कर लीजिये।
- अब ब्राउजर को रिफ्रेश कीजिये और यूट्यूब ओपन कीजिये।

- अब कोई भी वीडियो प्ले कीजिये।
- वहॉ अापको सदस्यता लें बटन के बराबर स्टॉप बटन दिखाई देगा।
- जब आप इस पर क्लिक करेगें तो वीडियो स्टॉप हो जायेगा।
- हॉ और जब अाप स्टाॅप किये गये वीडियो को प्ले करेगें तो वह शुरू से प्ले होगा।