अगर आपने मिशन इम्पॉसिबल एक्शन फ़िल्मों की शृंखला देखी हो तो इसमें एक बात बहुत रोचक लगती है कि इस फ़िल्म के अभिनेता टॉम क्रूज़ जो इथन हंट नामक आईएमएफ़ एजंट भी भूमिका निभा रहे हैं को उनके मिशन के निर्देश या मैसेज रिकॉडिंग द्वारा दिये जाते हैं और वह सुनने के बाद स्वयं नष्ट हो जाते हैं। अगर आप भी एेसा कुछ करना चाहते हैं ताे कर सकते हैं, आपका का भी भेजा गया ईमेल कुछ समय बाद अपने आप नष्ट हो सकता है, कैसे आईये जानते हैं –
सेल्फ डेस्ट्रक्टिंग ईमेल बनाने के लिये यह स्टैप फॉलो कीजिये –
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
- क्रोम बेव स्टोर से डीमेल क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड कीजिये।
- एक्सटेंशन डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लीजिये।
- इसके बाद अपने ब्राउजर को रीस्टार्ट कर लीजिये।
- जीमेल ओपन कीजिये और कंपोज़ पर क्लिक कीजिये।
- मेल जिसको भेजना है उसका ईमेल आईडी, सब्जेक्ट और ईमेल टाइप कीजिये।
- नीचे आपको डीमेल का बटन दिखाई देगा इसे अॉन कर दीजिये।
- इसके बाद Destroy आप्शन पर जाईये यहॉ आप ईमेल के स्वंय नष्ट होने का टाइम चुन सकते हैं। यहॉ एक घंटा, एक दिन और एक सप्ताह दिया गया है, आप कोई भी चुन सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि ईमेल नष्ट न हो तो Naver को चुनिये या डीमेल को ऑफ कर दीजिये।
- इसके बाद आप मेल Send कर दीजिये। आपका भेजा गया ईमेल आप दिये गये टाइम के अनुसार स्वंय नष्ट हो जायेगा।