गूगल क्रोम ब्राउज़र अपनी कई खूबियों की वजह से दुनिया भर के लोगों का लोकप्रिय ब्राउजर बन गया है, इसमें कई सारे टैब को एक साथ खोल कर कई सारी बेवसाइट को एक साथ ब्राउज किया जा सकता है लेकिन ज्यादातर लोगों के साथ एक समस्या आती है कि अचानक गूगल क्रोम बंद हो गया और आपको नहीँ पता रहता कि आपने कौन कौन से वेबसाइट ओपन कर रखे थे। लेकिन एक तरीका है जिससे आप इन सारे टैब को एक साथ रीस्टोर करा सकते है आइए जानते हैँ –

गूगल क्रोम आपके द्वारा ब्राउज की जा रही वेबसाइटों की इंफॉर्मेशन अपने पास रखता है जिनको हम गूगल क्रोम की हिस्ट्री में देख सकते हैं, इसी प्रकार आप जिन टैब को खोलकर गूगल क्रोम मेँ काम कर रहे हैँ यह उनकी जानकारी भी रखता है। अगर आप से गलती से गूगल क्रोम ब्राउज़र बंद हो गया है पर आप चाहते हैँ कि आप जिन टैब पर काम कर रहे थे वह आपको वापस मिल जाए तो गूगल क्रोम ब्राउज़र खोलेँ और बिना किसी नई टैब को ओपन किए की-बोर्ड से Ctrl+Shift+T बटन दबाएँ आपकी सारी टैब रीस्टोर हो जाएगी।