भूलने की आदत, जो हम लोगों को अक्सर परेशानी में ला देती है, जैसे इन्टरनेट पर कई सारे एकाउन्ट होने पर पासवर्ड भूल जाना या आपने अक्सर अपना इन्टरनेट पैक खत्म होने पर अपने दोस्तों के फोन पर या साइबर कैफे में इन्टरनेट यूज करने पर अपने एकाउन्ट को लॉग आउट करना भूल जाना। पासवर्ड भूलने आप किसी तरह से उसे दोबारा प्राप्त कर सकते हैं लेकिन किसी दूसरे फोन या कम्प्यूटर पर लॉग आउट करना भूल जाना एक गम्भीर समस्या हो सकती है, क्योंकि ऐसा होने पर आपका एकाउन्ट सार्वजनिक हो जाता है कोई भी उसका दुरूपयोग कर सकता है, तो आईये जानते हैं कि अगर आपके साथ एेसा हो जाये तो क्या करें –
अगर आप साइबर कैफे या किसी अन्य दूसरे कम्प्यूटर या मोबाइल पर अपने फेसबुक एकाउन्ट को लॉग आउट करना भूल गये हैं, तो चिन्ता की कोई बात नहीं आप उसे रिमोट लाॅग अाउट कर सकते हैं, जिससे वह आपके कम्प्यूटर के अलावा अन्य सभी डिवाइसों जिन से लॉग आउट हो जायेगा, इसके अलावा आपको यह जानकारी भी मिल जायेगी कि आपने पिछली बार कर लॉगइन किया गया था और किसी सिस्टम पर जैसे किसी मोबाइल और किसी डेस्कटाप इत्यादि-
तो अगर आप भी अपने फेसबुक एकाउन्ट को किसी दूसरे कम्प्यूटर या फोन पर लॉग आउट करना भूल गये हैं तो ……………..
- सबसे पहले अपने फेसबुक एकाउन्ट को ओपन कीजिये।
- मेन मेन्यू अोपन कीजिये।
- Settings पर क्लिक कीजिये।
- इसके बाद Security पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ अापको Where You’re Logged in दिखाई देगा, इसके सामने Edit लिखा होगा इस पर क्लिक कीजिये।
- यहाॅ आपको सबसे ऊपर Current Session दिखाई देगा, इसके साथ-साथ आपको Location और Device Type भी दिखाई देगें।
- साथ ही नीचे आपको Desktop और Facebook for Android का भी आप्शन दिखाई देगा।
- इसके सब के सामने आपको End Activity को बटन भी दिखाई देगा, तो अगर आप कहीं गलती से फेसबुक को लॉग आउट करना भूल गये हैं तो End Activity को बटन को यूज करें या अगर एक साथ ही डिवाइस से लॉग आउट करना चाहते हैं तो सबसे Current Session के सामने दिये गये All End Activity का प्रयोग करें इससे एक साथ ही डिवाइस से फेसबुक लॉग आउट हो जायेगा।
इसे भी पढें – कैसे करें फेसबुक से ऑटोमैटिकली लॉगआउट
Forget to Log Out?, How to Use Facebook Remote Logout, such as a friend’s computer or a public terminal, How to log off facebook on another computer, Can you log out of your FB that is open on another computer, I lost my phone… how to logout from my yahoo, Can you log out of your FB that is open on another , If i change my facebook password , its will log out , I forgot to log off facebook on a public device?, Logging Out of Facebook Remotely, How to log out of Facebook remotely, Forgot to logout from Facebook account, How to sign out of all active Facebook sessions, Log Out of Facebook on Every Computer, I Forgot to Sign Out Of Facebook