ऑनलाइन शॉपिंग कीजिये जरा हट के

इंटरनेट का जमाना है भाई, जिसकी वजह से शॉपिंग मॉल जाने की जरूरत नहीं शॉपिंग मॉल आपके स्‍मार्ट फोन में हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब जी चाहे जब शॉपिंग करो। इंटरनेट पर ढेरों ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स हैं, जिनसे आप अक्‍सर ऑनलाइन शॉपिंग करते होगें जैसे – स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, एमेजन डॉट कॉम, यूॅ तो हर ऑनलाइन शॉपिंग साइट अपने को बेस्‍ट बताती है, लेकिन फिर भी सबसे अच्छी ऑनलाइन शॉपिंग साइट कौन सी है और किस साइट पर सबसे अच्‍छी डील मिल सकती है, इसका पता लगाना भी जरूरी है ताकि सस्ती और स्मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग की जा सके – 
ऑनलाइन शॉपिंग में सभी साइटों पर कीमत कभी भी एक जैसी नहीं होती, इसलिये आपको शापिंग करने से पहले कीमतें और ऑफर कंपेयर करायें, लेकिन एक साथ कई सारी ऑनलाइन शॉपिंग साइट को मेनुअल  कंपेयर  कराना कठिन हो सकता है लेकिन एक ब्राउज़र एक्सटेंशन ऐसा है जो सभी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर लाइव कंपेयर की सुविधा प्रदान करता है, इसका नाम है buyhatke
इस एक्सटेंशन को आप यहॉ क्लिक कर डाउलनोड कर सकते हैं, यह सभी ब्राउज़रों के साथ काम करता है। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सभी साइटों की डील को लाइव दिखाता है, साथ ही किस चीज के रेट कब कम थे या कब ज्‍यादा थे यह भी बताता है।
online shopping tips and tricks, online shopping tips to save money, is online shopping safe, information on online shopping, advantages of online shopping, facts about online shopping, internet shopping safety, safe internet shopping

Leave a Comment

Close Subscribe Card