यूॅ तो आपने गूगल मैप का काफी यूज किया होगा, चूकिं गूगल मानचित्र (गूगल मैप) अब हिन्दी मे भी आ गया है। तो यह हिन्दी भाषियों के लिये और भी अासान हो गया है और अब तो गूगल मैप में गूगल ट्रांजिट फीचर भी अा गया है जिसमें ट्रेन शेड्यूल की जानकारी, बस और मेट्रो के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है, लेकिन आज हम गूगल मैप में कार ड्राइव करने वाले हैं जी हॉ यह कुछ अलग सा अनुभव है आईये जानते हैं –
जैसा कि अभी तक आप सभी ने गूगल मैप का यूज केवल मैप बगैरह देखने के लिये किया है जिसके लिये वह बनाया गया है, लेकिन एक ऐसी साइट भी है जो गूगल मैप काे अलग तरह से यूज किया है, इस साइट ने गूगल मैप के साथ एक कार ड्राइविंग सिम्युलेटर तैयार किया है, जिसमें आप गूगल मैप में कार ड्राइव कर सकते हैं और वह भी अपनी मनचाही लोकेशन पर कैसे ? बहुत आसान है –
- frame synthesis पर जाईये।
- यहॉ आपको Enter a location दिखाई देगा। यहॉ आप अपने शहर या कोई भी लोकशन एन्टर कीजिये।
- मैप पर लोकशन आने पर बस की-बोर्ड के एरो की का यूज कीजिये और गूगल मैप पर कार ड्राइविंग कीजिये।
car driving simulator games, car driving simulator online, car driving simulator free download for pc, car driving simulator download, car driving training simulator, car driving games, 2d car driving simulator online, car driving simulator games for pc, 2 डी ड्राइविंग सिम्युलेटर