कई सारी बीमारियों की एक दवा है फिटनेस और अगर आप अपनी शारीरिक फिटनेस को लेकर गंभीर हैं, तो आप अकेले ऐस व्यक्ति नहीं हैं आप के जैसे दुनियाभर में कई सारे लोग हैं जो अपनी बॉडी फिटनेस को लेकर चिंतित रहते हैं। अब आप सोच रहे होगें कि आज माय बिग गाइड पर हम तकनीकी को छोड, फिटनेस बातें क्यों कर रहे हैं। सोचिये मत, यहॉ भी हम गूगल की लेटेस्ट फिटनेस एप्स गूगल फिट के बारे में बात करेगें, जिसको गूगल ने आपके फिटनेस रिकार्ड को ट्रेक करने के लिये खासतौर पर डेवलप किया है –
अब गूगल आपकी सर्च के साथ-साथ आपकी सेहत सुधारने का जिम्मा भी ले लिया है, इसलिये गूगल ने एन्ड्राइड प्लेटफॉर्म के लिये एक नई फिटनेस एप्स बनाई है, जिसको गूगल फिट नाम दिया गया है। इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एन्ड्राइड फोन, स्मार्ट वॉच और टेबलेट पर इसे आसानी से रन किया जा सकता है।