ज्यादातर लोग इंटरनेट पर अंग्रेजी भाषा से परहेज करते हैं और हिंदी भाषा के महत्वपूर्ण इन्टरनेट लिंक को सर्च करते हैं और पढते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जिनकों हिंदी भाषा में खोजना और काम करना पसंद है तो गूगल भी अापके साथ है। लगभग तीस करोड़ भारतीयों को इंटरनेट से जोडने के मकदस से गूगल ने एक नई पहल की है भारतीय भाषा इंटरनेट गठबंधन (आईएलआईए) यानि इंडियन लैग्वेज इंटरनेट अलाइंस, जिसके तहत आपको ढेर सारी हिंदी सामग्री एक ही स्थान पर आसानी से उपलब्ध्ा करायी जायेगी –
Text Block with Bulb and Link
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
भारतीय भाषा इंटरनेट यानि आईएलआईए का गठन भारतीय भाषाओं में इंटरनेट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। जिसके लिये गूगल द्वारा वेबसाइट हिंदी बैव को तैयार किया गया है। जिसमें एक ही स्थान पर सभी हिन्दी लेख को एकञित किया जायेगा, जिसकी शुरूआत भ्ाी हो चुकी है।
हिंदी बैव में निम्नलिखित श्रेणियों में महत्वपूर्ण हिंदी ब्लॉगों, वेबसाइटों अौर एंड्राइड एप्स के लिंक दिये जायेगें, जिससे यूजर्स आसानी से उन्हें ख्ाोज सकें –