गूगल क्रोमबुक एक अलग ही प्रकार का लैपटॉप है, जो गूगल के ख्ाास ऑपरेटिंग सिस्टम क्रोम पर चलता है, इसमें स्टार्ट मेन्यू के स्थान पर क्रोम एप्लीकेशन लॉन्चर दिया गया है, जो क्रोम बेव स्टोर से जुडा रहता है और जब अाप क्रोम बेव स्टोर से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं, तो वह सीधे क्रोम एप्लीकेशन लॉन्चर में दिखाई देती हैं, इसके अलावा क्रोम एप्लीकेशन लॉन्चर से आप सीधे ही गूगल सर्च का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं इसका अानन्द उठाने के लिये आपको क्रोमबुक खरीदना होगा, तो यह बिलकुल गलत है, क्योंकि आप विण्डोज 7 में भ्ाी इस स्टाइलिश क्रोम एप्प लॉन्चर को जोड सकते हैं और इसका आनन्द उठा सकते हैं –
क्रोम बेव स्टोर से अापको ढेर सारी अॉनलाइन अौर ऑफलाइन एप्लीकेशन और गेम्स मिल सकते हैं, जिसके लिये अापको क्रोम ब्राउजर का प्रयोग करना होता है, लेकिन क्रोम एप्प लॉन्चर का इन्स्टाल करने के बाद अापको एप्लीकेशन रन करने के लिये ब्राउजर की अावश्यकता नहीं होगी, यह सीधे अापके डेस्कटॉप से एप्लीकेशन को रन कर सकता है, इसका डाउनलोड करना बहुत अासान है –
- क्रोम ब्राउजर ओपन कीजिये।
- यहॉ क्लिक कर क्रोम एप्प लॉन्चर को डाउनलोड कर लीजिये।
- आपके टास्कबार में क्रोम एप्प लॉन्चर का अाइकन बन जायेगा।
- अब क्रोम बेव स्टोर से अापको ओपन कीजिये।
- यहाॅ For Your Desktop आप्शन पर जाईये, इसमें अापको ढेरों अॉनलाइन और अॉफलाइन एप्लीकेशन और गेम्स मिल जायेंगे।
- अपने मनपंसद एप्लीकेशन और गेम्स को डाउनलोड कर लीजिये, यह सीधे आपके क्रोम एप्प लॉन्चर में आ जायेगें।
Stylish chrome app launcher for Windows 7, chrome app launcher free download, Chrome App Launcher, Access all your Google Chrome apps from your desktop, your favorite apps right from the desktop, Chrome App Launcher for Windows 7, latest version 2014 free download