How create mail merge document using word & excel 2007 in hindi वर्ड और एक्सेल 2007 का उपयोग कर मेल मर्ज कैसे करें

” वर्ड टैम्‍पलेट और १ एक्‍सेल लिस्‍ट से बनाईये अनगिनत लैटर १ मिनट में” यह पढकर अचंभित होने की आवश्‍यकता नहीं है, बिलकुल सही है, आज हम आपको एम0एस0वर्ड और एक्‍सेल की ऐसी मिली-जुली ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप बडी ही आसानी से एक ही वर्ड टैम्‍पलेट को तैयार कर कई लोगों के लिये लैटर बना सकते हैं-






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


मेल मर्ज होता क्‍या है ?
मेल मर्ज एक प्रकार की खाली फार्म मान लीजिये जिसमें नाम के कॉलम में नाम और पते के कॉलम में पता भरा और हो गया बाकी सारा मैटर एक जैसा उदाहरण के लिये –

—————————————————————————–

सेवा में 
        .…….व्‍यक्ति का नाम………
        ……..व्‍यक्ति का पता…………
महोदय,
           अवगत कराना है कि दिनांक 31-10-2012 को मेरे पुत्र का विवाह समारोह है, आप सादर आमंञित हैं। 

—————————————————————————–

अब यह निमंञण पञ आपको लगभग 200 व्‍यक्तियों को भेजना है, तो आप क्‍या करेगें, इस पञ को वर्ड में टाइप करेगें और एक-एक करके नाम और पता बदलेगें, लेकिन एक और आसान तरीका है, जिससे यह काम अपने आप हो जायेगा आपको सब नाम और पते की सूची तैयार करनी होगी आइये जानते हैं कैसे —

इन्‍हें भी पढें – 

Leave a Comment

Close Subscribe Card