google helpouts से कीजिये मदद और पैसा भी कमाईये

google helpouts से कीजिये मदद और पैसा भी कमाईये 

गूगल जो हमारी हर समस्‍या का समाधान है, कोई रेसिपी बनानी सीखनी है तो गूगल, कोई साइट पता करती है तो गूगल, किसी जगह का मैप देखना है तो गूगल,  गूगल की नई सेवाओं की संख्‍या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, हर वर्ष गूगल कोई ना कोई नई सेवा शुरू कर देता है, इसी श्रंखला में गूगल ने “google helpouts” सेवा प्रारम्‍भ की है, यह पहली ऐसी सर्विस है, जहॉ आप Art & Music, Computers & Electronics, Cooking, Education & Careers, Fashion & Beauty,  Fitness & Nutrition, Health, Home & Garden जैसे विषयों को ऑनलाइन सीख सकते हो, और एक्‍सपर्ट के साथ सीधे-सीधे हैंगआउट कर सकते हो, अपनी समस्‍या का समाधान पा सकते हो, और अगर आप खुद ही एक्‍सपर्ट हो तो इस सेवा का प्रयोग कर आप कमाई भी कर सकते हो।

    Leave a Comment

    Close Subscribe Card