how to make google drive account गूगल ड्राइव एकाउन्ट कैसे बनायें
Google Drive इन्टरनेट पर एक बहुत ही यूजफुल आप्शन है, इससे आप बडी ही आसानी से क्लाउड कम्प्यूटिंग कर सकते हो, लेकिन इसे कैसे अपने अपने कम्प्यूटर में स्थापित किया जाता है, इसकी बडी ही आसान प्रक्रिया है, आइये जानते हैं –
Google Drive का प्रयोग करने के लिये आपका जीमेल पर ईमेल आईडी होना आवश्यक है, अब आप यहॉ क्लिक कर गूगल ड्राइव एकाउन्ट को खोलिये या अपने ब्राउजर में टाइप कीजिये https://drive.google.com
यहॉ आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
अब आपका गूगल ड्राइव एकाउन्ट ओपन हो जायेगा।
यहॉ आपको Download Drive for pc का बटन दिखाई देगा
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
इस बटन पर क्लिक करते ही googledrivesync नाम की 800 kb की एक छोटी सी एप्लीकेशन आपके कम्प्यूटर में डाउनलोड हो जायेगी ।
इस पर माउस से डबल क्लिक कर इन्स्टाल कर लीजिये, लगभग 20-25 सेकेण्ड में गूगल ड्राइव डाउनलोड होकर आपके कम्प्यूटर में स्थापित हो जायेगी और आपके कम्प्यूटर डेस्कटॉप पर गूगल ड्राइव का फोल्डर बन जायेगा।
यह भी पढें – क्या है क्लाउडस्टोरेज या क्लाउड कम्प्यूटिंग
बस इतनी प्रक्रिया से आपकी गूगल ड्राइव प्रयोग करने के तैयार है, अब बस आपको जो कुछ भी गूगल ड्राइव में सेव करना है, बस वह इस फोल्डर में कॉपी कर दीजिये और वह डाटा कुछ ही समय में अपने आप ऑनलाइन सेव हो जायेगा। जो भी फाइल गूगल ड्राइव में सेव या अपलोड हो जायेगी, उस पर हरे रंग का टिक लग जायेगा।
यह तो हो गया गूगल ड्राइव को अपने कम्प्यूटर स्थापित करना और अब इसका दूसरा प्रयोग यदि आप अपने कम्प्यूटर पर नहीं हैं, कहीं बाहर हैं तो भी आप अपनी फाइलों को कैसे प्रयोग करेगें आइयें जानते हैं कैसे –
:—————————–:
:—————————–: