काश Google Drive के ये Tips सभी को पता होते

गूगल ड्राइव (Google Drive) का उपयोग अगर आप भी केवल file upload करने के लिये ही कर रहे हैं तो आज हम आपके लिये लाये हैं गूगल ड्राइव (Google Drive) के कुछ ऐसे Tips और Tricks जो आपके बहुत काम के हाेे सकते हैं ताेे आईये जानते हैं गूगल ड्राइव ट्यूटोरियल – Google Drive Tutorial in Hindi

गूगल ड्राइव ट्यूटोरियल – Google Drive Tutorial in Hindi

how to make google drive account गूगल ड्राइव एकाउन्‍ट कैसे बनायें

Google Drive का प्रयोग करने के लिये आपका जीमेल पर ईमेल आईडी होना आवश्‍यक है, अब आप यहॉ क्लिक कर गूगल ड्राइव एकाउन्‍ट को खोलिये या अपने ब्राउजर में टाइप कीजिये https://drive.google.com
आगे पढें 👈






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


How to use Google Drive – गूगल ड्राइव को कैसे प्रयोग करें

क्‍लाउड कम्‍प्‍यूटिंग का सबसे बडा फायदा यह है कि आपकी कम्‍प्‍यूटर, मोबाइल, टेबलेट एवं लैपटॉप को हमेशा अपने पास रखने की जरूरत नहीं है, आप अपनी फाइलों को दुनियॉ के किसी भी हिस्‍से में इन्‍टरनेट/क्‍लाउड कम्‍प्‍यूटिंग के माध्‍यम से प्राप्‍त कर सकते हो
कम्‍प्‍यूटर, लैपटॉप के अलावा मोबाइल, टेबलेट में एड्राइड में गूगल ड्राइव की एप्‍लीकेशन को डाउनलोड करना पडता है, जिससे आपके मोबाइल और टैबलेट में भी गूगल ड्राइव को प्रयोग किया जा सके, जिसके लिये आप गूगल प्‍ले से गू्गल डिस्‍क को डाउनलोड कर सकते हो। यह बिलकुल फ्री है
गूगल डिस्‍क डाउनलोड किये बिना भी आप गूगल ड्राइव पर अपनी फाइलों को अपलोड करा सकते हैं लेकिन इन्‍टरनेट न होने की दशा में उन्‍हें प्रयोग नहीं किया जा सकता है, इसलिये गूगल डिस्‍क अवश्‍य डाउनलोड करें, जिससे इन्‍टरनेट न होने की दशा में भी उन्‍हें उपयोग किया जा सकता है। 
गूगल डिस्‍क मोबाइल, टैबलेट या कम्‍प्‍यूटर में डाउनलोड कीजिये और उसी ईमेल एकाउन्‍ट से खोलिये जिससे आपने पहली बार गूगल ड्राइव बनाया था, जब आप उसी एकाउन्‍ट को अपनी सभी डिवाइसों में खोलेगें, तो आपकी फाइलें आपको मिल जायेगी। 

Attach File With Google Drive गूगल ड्राइव की फाइल को ईमेल के साथ अटैच कीजिये

जैसा कि आप जानते ही हैं कि आप किसी भी बडी से बडी फाइल को गूगल ड्राइव पर अपलोड कर दुनिया भ्‍ार में कहीं भी यूज कर सकते हैं, इसके साथ-साथ आप इन्‍हीं फाइलों को जीमेल के साथ अटैचमेंन्‍ट के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं, अधिक जानें

Offline Google Maps – गूगल मानचित्र ऐसे रखें ऑफ़लाइन

अगर अाप ऐसी जगह पर जा रहे हो, जहॉ पर आपको गूगल मैप की अावश्‍यकता पडे अौर वहॉ इन्‍टरनेट न हो तो ? तो कोई बात नहीं आप वहॉ गूगल मैप को ऑफ़लाइन यूज सकते हैं, साथ ही अपने कस्‍टम मैप तैयार कर गूगल ड्राइव या अपने कम्‍प्‍यूटर में सेव भ्‍ाी कर सकते हैं- अधिक जानें

Use Inbuilt Free OCR – इनबिल्‍ट फ्री ओसीआर का यूज करें

Optical character recognition सीधी भाषा में किसी कागज पर छपे हुए अक्षरों को पहचान कर उनको टैक्‍स्‍ट में बदलना, ताकि उनको एडिट किया जा सके, इसके लिये आपने कई सारे ओसीआर यूज किये होगें। लेकिन गूगल ड्राइव में ऐसी सुविधा दी गयी है जिससे आपके द्वारा अपलोड किये गये पीडीएफ और इमेज फाइल ओटोमैटिक टैक्‍स्‍ट में बदल जायेगें, साथ ही उनको क्‍लाउड पर सुरक्षित भी रख सकता है। जाने कि गूगल ड्राइव के इनबिल्‍ट फ्री ओसीआर का यूज कैसे करें

Tag – गूगल ड्राइव ट्यूटोरियल – Google Drive Tutorial in Hindi, tutorial google drive, Emails Attachments, OCR, Voice Typing, Use Forms to Collect Data, Google Drive kya hai? Google Drive Tutorial in Hindi. Google Drive ka istemaal kaise karte hain?, Use Offline Mode, Use Drive on your Desktop, Don’t forget the Apps, Work Well with Others, Sync to and from the desktop

Leave a Comment

Close Subscribe Card