Microsoft Excel एक बहुत ही उपयोगी Office Software है, आज कल आप तो जानते ही हैं, कि Office में वर्कलोड कितना बढ गया है, हर माह बहुत सारा डाटा तैयार करना पडता है, जिसमें सबसे बडी समस्या आती है, Calculation करने की, और उसके लिये ज्यादातर लोग कैल्यूलेटर की मदद लेते हैं, कैल्यूलेटर छोटी मोटे हिसाब किताब के लिये तो सही है लेकिन अगर हिसाब किताब बडे स्तर का है और प्रोफेशनल हैं, तो Excel से अच्छा विकल्प और कोई नहीं है
अगर मान लीजिये आपने रात भर जागकर कोई काम किया, जिसमें 3-4 पेज की Calculation भी की लेकिन जब क्रासचैक किया जो Calculation सही नहीं निकली। तो आपको दोबारा से फिर वही सब करना पडेगा, जो आपको बहुत भारी लग सकता है, लेकिन अगर ऐसा तीसरी बार करना पडें तो ………… शायद आप उस काम से तौबा कर लेगें, लेकिन Excel की मदद से आप उसी काम को बहुत आसानी से और बहुत ही कम समय में कर सकते हो
Microsoft Excel की विशिष्टतायें
यह बहुत ही सरल और तेज है, टेबल कार्य के लिये पहले से ही सैल बने होते हैं, और आप इसमें कितना भी लम्बा चौडा हिसाब किताब एक ही पेज पर बना सकते हो, इसलिये प्रोफेशनल काम के लिये ज्यादातर लोग एक्सल का प्रयोग करते हैं, साथ ही एक बार कोई भी फार्मूला भरने पर वह सेव हो जाता है, और बार बार आप उसका प्रयोग एक कैल्यूलेटर की तरह कर सकते हो, लेकिन यह कैल्यूलेटर आपके द्वारा बनाया गया होगा, यानी एक तरह से आप के दिये गये निर्देशन में काम करेगा, जिससे आपका काम और भी सरल हो जायेगा।
कैसे सीखें –
अगर आप Microsoft Excel 2007 हिंदी में सीखने के प्रति गम्भीर हैं तो आज ही माइ बिग गाइड स्मार्ट क्लास जॉइन करें यहॉ आप अपनी माञ भाषा हिन्दी में कम्प्यूटर को आसानी से सीख भी पायेगें और समझ भी पायेगें, यह सभी वीडियो आपको उपलब्ध होगें हमारे माय बिग गाइड यूट्यूब चैनल पर……. जिसे हम इस प्रकार डिजायन कर रहे हैं कि आप माय बिग गाइड से जुडें विषयों के वीडियो ट्यूटोरियल यूट्यूब पर भी देख पायें अौर किसी भी विषय या जानकारी को अौर भी विस्तृत तरीके से जान पायेें, यानि यह आपकी स्मार्ट क्लास (smart classes) अब आपके घर पर होगी, जहॉ सारे वीडियो हिन्दी भाषा में होगें, अधिक जानकारी के लिये माय बिग गाइड स्मार्ट क्लास पेज पर जायें।
Excel में सीखें HLOOKUP formula (HINDI) 👍 excel expert
Excel में Vlookup Formula सीखें (Hindi) 🔥 Excel Expert
Excel में Print करें Like Expert (Hindi) 🔥
Excel में Data Sort करने से पहले बरतें ये सावधानी 🤔 Do or Don’t 😀
Pivot Table है Excel का Power Tool 💪 जरूर सीखें
Excel के दो Powerful Formula 👉 Change Case और Round Figure
Excel की ये Trick और Formulas आपको जरूर पता होने चाहिये
एक्सेल में रिजल्ट शीट तैयार करें – Make a Result sheet in Excel (Hindi)
Excel की दो Common Problem का Solution (Excel 2 Common Problem Solution Hindi)
Excel Expert बनना है तो ये देखो – (Excel Function Keys and Shortcuts in Hindi)
एक्सेल सुपर सीक्रेट और टिप्स – Excel Super Secrets And Tips (Hindi)
Excel में Sheet और Cells को Password lock करने का आसान तरीका
Excel में IF को नहीं सीखा तो क्या सीखा ? How to Use if Formula in excel (Hindi)
घंटों का काम मिनटों में करती है ये कमांड Mail Merge
Excel में बडे काम का Formula IF जरूर देेखें
EXCEL में बहुत बडी परेशानी को हल करेगा ये Mind Blowing Formula
Excel के दो Formula – RAND & RANDBETWEEN जरूर सीखें (Hindi)
Excel में ऐसे बनायें कमाल का Search Box
Data Filter in Excel in Hindi – एक्सेल में डेटा को फ़िल्टर करना
एक्सेल में फाइंड और रिप्लेस – Find And Replace in Excel (Hindi)
एक्सल में टेबल और सेल स्टाइल – How to use call style and themes in excel Hindi
एक्सेल वीडियो – रीजन सेटिंग – Excel Video – Region Settings
एक्सेल में डेट और टाइम इन्सर्ट कैसे करें – insert date and time in excel automatically
एक्सेल वीडियो दशमलव स्थान (डेसीमल प्लेसेस) – How To Use Decimal Places In Excel in Hindi
एक्सल में Arrange Windows का यूज
एक्सेल में कंसोलिडेट कमांड का प्रयोग करना
एक्सेल मेें multiple worksheets को एक साथ Edit करना
एक्सेल में Freeze Panes और Split Window का यूज
एक्सेल मेें स्टेट्स बार का इस्तेमाल करना
एक्सेल में पेस्ट स्पेशल फंग्शन का यूज करना
एक्सेल मेें Skip Blanks और transpose function का यूज
एक्सेल मेें ऑटो लिस्ट और कस्टम लिस्ट तैयार करना
एक्सेल में रॉ और कॉलम को व्यवस्थित करना
एक्सेल फाइल का बैकअप लेना
एक्सेल फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित करना
एक्सेल में कंडीशनल सेल फोर्मैटिंग
एक्सेल में पेज सेटअप
एक्सेल में सेल फोर्मैटिंग
एक्सेल बेसिक