[What is the email client in Hindi] ईमेल क्लाइंट क्या है

अगर आप अपने ईमेल एकाउन्‍ट के सभी ईमेल का बैकअप अपने कंम्‍प्‍यूटर में लेना चाहते हैं तो आपको एक ईमेल क्लाइंट की अावश्‍कयता है। इसके साथ-साथ ईमेल क्लाइंट के और भी बहुत फायदें हैं, जैसे आपको बार-बार अपना ईमेल एकाउन्‍ट लॉग इन करने की जरूरत नहीं आप बिना अपना एकाउन्‍ट बेवब्राउजर में खोल सीधे कंम्‍प्‍यूटर से ही किसी को भ्‍ाी ईमेल भेज सकते हैं और प्राप्‍त कर सकते हैं। यह एक साथ कई सारे ईमेल एकाउन्‍ट को मैनेज कर सकता है, इससे कोई फर्क नहीं पडता चाहे अापकी ईमेल आई0डी0 जीमेल पर हो या याहू पर, तो आईये जानते हैं कि क्‍या होता है ईमेल क्लाइंट –

क्‍या होता है ईमेल क्लाइंट ?

असल में ईमेल क्लाइंट एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जो आपके कंम्‍प्‍यूटर में आपके ईमेल एकाउन्‍ट के सभी ईमेल भेजने और प्राप्‍त करने की सुविधा प्रदान करता है। जीमेल, आउटलुक अौर याहू मेल POP यानि पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल और IMAP यानि‍ इंटरनेट मैसेज एक्सेस प्रोटोकॉल काे सपोर्ट करती हैं, जब आप अपने ईमेल सर्वर से POP और IMAP को अनेबल कर देते हैं तो POP और IMAP आपके कंप्यूटर पर मेल क्लाइंट के जरिये ईमेल के सर्वर से ईमेल डाउनलोड करने की अनुमति देता है। आजकल सबसे लोकप्रिय ईमेल क्लाइंट हैं माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक अौर मोज़िला का थंडरबर्ड।
आउटलुक आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैक के साथ मिलेगा यानि यह निशुल्‍क नहीं है, लेकिन मोज़िला थंडरबर्ड बिलकुल फ्री है। थंडरबर्ड को आप मोज़िला की साइट से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। POP और IMAP कैसे अनेबल किया जाता है इसके लिये आप यह पढें – ऐसे लें जीमेल का बैकअप अपने कंप्‍यूटर पर
free email application, what is email client, email client for windows 7, What email client is the best for windows 7, Best Free Email Software

Leave a Comment

Close Subscribe Card