आज Computer आपके लिए कितना उपयोगी हो गया है ये तो आप जानते ही हैं क्या आपको पता है कि आज कंप्यूटर इतना उपयोगी हुआ है तो उसकी कुछ न कुछ विशेषताएं जरूर होगी आज मैं आपको कंप्यूटर की विशेषताएं यानि Characteristics of Computers के बारे में Hindi में बताऊंगा जिनकी वजह से आज कंप्यूटर इतना उपयोगी हुआ है –
कंप्यूटर की विशेषताएं – Characteristics of Computers in Hindi
Accuracy ( एक्यूरेसी)
किसी भी कंप्यूटर की Accuracy हमेशा High होती है और कंप्यूटर की एक्यूरेसी उसकी डिजाइन पर निर्भर करती है, कंप्यूटर में हर Calculation को एक समान Accuracy के साथ किया जाता है, वैसे तो कंप्यूटर से किसी भी Calculation को करने में कोई गलती नहीं होती है पर अगर कोई गलती होती भी है तो वो तकनीकी कमी या फिर यूजर की गलती की वजह से हो सकती है
अगर कोई प्रोग्रामर कुछ गलत सोच कर कोई गलत डेटा इनपुट करता है तो कंप्यूटर भी यूजर के लिए गलत आउटपुट देता है अब आप सोच रहे होंगे कि प्रोग्रामर क्या होता है प्रोग्रामर वह व्यक्ति होता है जो किसी समस्या को सुलझाने के लिए कंप्यूटर के लिए कोई इनपुट देता है, कंप्यूटर अपने काम को GIGO के माध्यम से करता है यहां GIGO का मतलब Garbage In, Garbage Out होता है इसका मतलब इस बात से लगाया जा सकता है कि आप कंप्यूटर में जैसा इनपुट देंगे कंप्यूटर आपको वैसा ही आउटपुट देता है
Speed ( स्पीड)
Speed कंप्यूटर की दूसरी विशेषता होती है आपको ये तो पता है कि किसी भी मनुष्य के काम करने की गति सीमित होती है पर कंप्यूटर के साथ ऐसा नहीं होता है कंप्यूटर किसी भी काम को कुछ ही सेकेण्ड में कर देता है, कंप्यूटर एक बहुत तेज डिवाइस है यह कुछ ही देर में उतना काम कर सकता है जितना एक व्यक्ति पूरे साल में कर पाता है
कंप्यूटर की स्पीड आमतौर पर 2 से 4 GHz होती है एक अच्छा कंप्यूटर मात्र एक सेकेण्ड में 10 से 40 मिलियन Arithmetic Calculations को आसानी से कर सकता है, यही नहीं कंप्यूटर किसी भी डेटा या Information को कुछ ही देर में प्रोसेस कर सकता है किसी भी कंप्यूटर की स्पीड उसकी RAM (Random Access Memory) पर Depend करती है
Consistency ( कन्सिस्टेंसी)
Consistency का मतलब लगातार से होता है अगर आप अपने कंप्यूटर से लगातार कोई काम लेना चाहते हैं तो आप आसानी से ले सकते हैं क्योंकि कंप्यूटर कभी भी थकता नहीं है मान लीजिए कि अगर आप कंप्यूटर से कोई Calculation करना चाहते हैं जो होने में बहुत समय लगाती है तो आप कंप्यूटर से आसानी से कर सकते हैं वहीं अगर उसी Calculation को किसी व्यक्ति के द्वारा कराने की कोशिश की जाती है तो वो कुछ समय बाद थक जाता है
कंप्यूटर कभी किसी काम को करते करते थकता नहीं है इसलिए कंप्यूटर लगातार 24*7 काम कर सकता है
Flexibility ( फ्लेक्सिबिलिटी)
कंप्यूटर शायद ऐसी पहली General Purpose मशीन है जिसे Human के द्वारा बनाया गया है, पर अगर आप दूसरी मशीन को देखेंगे जैसे Calculator, Refrigerator इत्यादि वह केवल वही काम कर सकते हैं जिस काम के लिए उन्हें बनाया गया है, इससे उल्टा अगर आप कंप्यूटर को देखेंगे तो वह म्यूजिक चला सकता है, इसमें मूवीज देखी जा सकती है, लेटर टाइप किए जा सकते हैं, इससे फैक्स भेजे जा सकते हैं, किसी भी बीमारी का Diagnosis किया जा सकता है
आज तो कंपनियों में इंजीनियर कंप्यूटर की मदद से बिल्डिंग और पुलों के डिजाइन को जल्दी और आसानी से तैयार करते हैं अगर दूसरे शब्दों में कहे तो कंप्यूटर के कामों में Flexibility होती है
Storage Capacity ( स्टोरेज क्षमता)
आजकल जितने कंप्यूटर मार्केट में आ रहे हैं उनमें बहुत सारे डेटा को स्टोर किया जा सकता है, आज जब आप किसी भी सिस्टम में किसी डेटा को स्टोर कर देते हैं तो वो डेटा तब तक स्टोर रहता है जब तक कि कंप्यूटर में कोई समस्या नहीं आ जाती है या फिर आप उस डेटा को डिलीट नहीं कर देते हैं, आपको ये तो पता है कि किसी भी मूवी को एक CD (Compact Disc) में आसानी से स्टोर किया जा सकता है और उसे अनगिनत बार कंप्यूटर में बिना रूके चलाया जा सकता है
आज के समय में वैसे तो कंप्यूटरों की स्टोरेज पहले से ही बहुत ज्यादा आती है पर अगर आप उसकी स्टोरेज को और ज्यादा बढाना चाहते हैं तो आप Externally उसकी स्टोरेज को बढा सकते हैं जैसे अगर आपके कंप्यूटर की Memory 4 जीबी है और आपके पास जो डेटा है वो 10 जीबी है तो आप उसके लिए अलग से हार्ड डिस्क का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके सिस्टम की स्टोरेज Capacity बढ जाती है
Power of Remembering ( याद करने की शक्ति)
यदि आप अपने कंप्यूटर में किसी डेटा के बडे भाग को स्टोर करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं, आप अपने किसी भी जरूरी डेटा को स्टोर करके रख सकते हैं जब तक कि आपको उसकी जरूरत नहीं होती है, कंप्यूटर की सबसे बडी खासियत यह है कि जब भी आप किसी डेटा को उसमें स्टोर करते हैं वो आपके डेटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है
वह एक भी अक्षर को भूलता नहीं है वहीं अगर आप इंसानों को देखेंगे तो वह किसी भी सामान को कहीं रख देता है तो वह उसे दो या चार दिन में भूल जाता है पर कंप्यूटर में ऐसा नहीं है अगर आप कंप्यूटर में किसी फाइल को सेव कर देते हैं और अगर आप उस फाइल को दो या चार साल बाद ओपन करते हैं तो वो फाइल और उसके अंदर का सारा डेटा आपको पूरी तरह से सुरक्षित मिलता है
Automation ( ऑटोमेशन)
जैसे हम अपने दैनिक जीवन में अपने कामों को करने के लिए बहुत सी चीजों का उपयोग करते हैं उसी प्रकार कंप्यूटर भी अपने कामों को पूरा करने के लिए बहुत सी चीजों का उपयोग करता है जब एक बार कोई डेटा कंप्यूटर में फीड हो जाता है तो कंप्यूटर उसकी प्रोसेस स्वत: ही करता रहता है
Privacy ( प्राइवेसी)
अगर आप अपने कंप्यूटर पर कोई काम कर रहे हैं और आपको अपने डेटा का चोरी होने का खतरा है तो आप अपने सिस्टम को पासवर्ड से Lock कर सकते हैं इस पासवर्ड को आप कभी भी किसी के साथ शेयर न करें, आप इस पासवर्ड की मदद से सभी फाइलों को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं जिससे आपके सिस्टम को आपकी बिना मर्जी के कोई भी ओपन नहीं कर सकता है आज के समय में डेटा की बहुत ज्यादा Value होती है और ये काम कंम्यूटर के साथ बडी आसानी से किया जा सकता है
Repetition ( रिपिटेशन)
कंप्यूटर एक ही काम को लगातार कर सकता है क्योंकि कंप्यूटर कभी किसी काम को करते करते थकता नहीं है पर अगर आप इंसान को देखेंगे तो वह एक ही काम को बार-बार करके थकने लग जाता है उसका काम में मन नहीं लगता है जैसे मान लीजिए कि अगर आप किसी Calculation को कंप्यूटर से करते हैं और उसका रिजल्ट सही भी आ जाता है
आपका फिर से मन किया कि आपको उस रिजल्ट को और दो या तीन बार चेक करना है तो आप कंप्यूटर में आसानी से कर सकते हैं पर मनुष्यों के साथ ऐसा नहीं है अगर आप उनसे उस Calculation को तीन या चार बार चेक करने के लिए बोलते हैं तो वो करने में Boring दिखाते हैं पर कंप्यूटर में ऐसा नहीं है
Quick Decision ( क्विक डिसीजन)
कंप्यूटर किसी भी काम करने में बहुत Quick Decision लेता है जैसे अगर आप किसी को कोई मेल सेड करना चाहते हैं तो जैसे ही आप अपना पूरा मेल तैयार कर सेड पर क्लिक करते हैं तो आपका मेल तुरंत सेंड हो जाता है
इंसान अपने जीवन में सभी बातों को भूल जाता है पर कंप्यूटर में ऐसा नहीं होता है अगर कंप्यूटर में किसी डेटा को एक बार फीड कर दिया जाता है तो वो उसमें बिल्कुल सुरक्षित रहता है, अगर आप अपनी सेव की हुई फाइल दो साल या उससे ज्यादा समय बाद भी देखते हैं तो वो फाइल आपको बिल्कुल सुरक्षित मिलती है
आशा है मेरे द्वारा कंप्यूटर के बारे में जो आपको जानकारी दी गई हैं वो आपको जरूर पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा