जैसा कि हम जानते हैं अभी हाल ही में भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक पे ऐप की शुरूआत की है क्या है डाक पे ऐप्लीकेशन और आने वाले समय में सभी डाक उपभोगताओं के लिए जिनका डाक विभाग में अपना खाता है वे इस डाक पे ऐप का प्रयोग कैसे कर सकते हैं तथा कैसे इसका लाभ ले सकते हैं तो आइये जानते हैं इस पोस्ट के माध्यम से
डाक पे ऐप्लीकेशन क्या है
कैसे काम करेगा डाक पे ऐप
यूपीआई क्या है
यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है जो आईएमपीएस (Immediate Payment Service) तकनीक पर आधारित है यह आईपीएमएस के उपर एक और लेयर है जोकि नगदी रहित बैंकिंग तथा अन्य वित्तीय ट्राजेक्शन करने की सुविधा प्रदान करता है यूपीआई की फुल फार्म Unified Payment Interface इस प्रोजेक्ट को NPCI (National Payment Corporation on India) तथा RBI (Reserve Bank of India) द्वारा 11 अप्रेल, 2016 को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरु किया गया था
तत्कालीन गवर्नर माननीय डा0 रघुराम राजन ने इस प्रोजेक्ट का शुभारम्भ 21 सदस्य बैंकों के साथ किया परन्तु आज इन यूपीआई बैंकों की संख्या 140 से कहीं ज्यादा हो चुकी है आप भी प्रतिदिन रोजमर्रा की चीजों का पेमेण्ट स्मार्टफोन के माध्यम से करते हो तो यूपीआई के विषय में आप अवश्य जानते होंगे मोबाइल प्लेटफार्म के माध्यम से किसी अन्य बैंक एकाउण्ट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूपीअई ऐप का इस्तेमाल किया जाता है
यूपीआई से क्या लाभ है
किन-किन माध्यमों से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है
डाक विभाग के ग्राहक जिनका भारतीय डाक विभाग में खाता है डाक पे ऐप के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं इस सुविधा का लाभ वह सभी व्यक्ति उठा सकते हैं जिसका भारतीय डाक विभाग में खाता है आप डाक पे से यूपीआई के माध्यम से डायरेक्ट बैंक खाते में पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं, साथ ऑनलाइन शॉपिंग के लिये भी आप डाकपे का इस्तेमाल कर सकते हैं
कितना पैसा एक दिन में ट्रांसफर किया जा सकता है
यूपीआई से जुडे फ्राड तथा रिस्क को देखते हुए अब आप यूपीआई के एक बैंक एकाउंट से 24 घण्टे में केवल 10 बार ही पैसा ट्रांसफर कर सकते हो इसके साथ ही दिन भर में किये जाने वाले ट्रांजेक्शन की लिमिट 1 लाख रूपये निर्धारित की गई है नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इण्डिया ने एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी है
अगर आप एक से अधिक ऐप का इस्तेमाल करके भी ट्रांजेक्शन करते हैं जैसे BHIM, Google Pay, Phone Pay, Paytm या किसी अन्य माध्यम से तो भी आप केवल एक दिन में 10 ट्रांजेक्शन ही कर सकते हैं यदि आपके एक से अधिक एकाउंट हैं तो आपके ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ जायेगी
मान लीजिए कि आपके पास 2 अलग-अलग बैंक के खाते हैं तो आप एक दिन में दोनों बैंकों से 10 बार ट्रांजेक्शन के हिसाब से 20 बार ट्रांजेक्शन कर सकते हैं हां यदि आप अपने स्वयं के एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में ट्रांजेक्शन करते हैं तो इसकी लिमिट काउंट नहीं की जायेगी इसके लिए आप स्वतंत्र हैं
इसके अतिरिक्त यूपीआई के माध्यम से किसी मर्चेंट के साथ ट्राजेक्शन करने पर वह लिमिट में काउंट नहीं होगा हां यदि कोई भी दुकानदार यूपीआई के साथ वर्चुअल पेमेंट एड्रेस या यूपीआई कोड के माध्यम से पेमेंट लेने के लिए रजिस्टर नहीं हो पाया है तो उसके साथ होने वाला ट्रांजेक्शन लिमिट में काउंट अवश्य होगा
तो अब मैं समझता हूं कि आप अच्छे से समझ गये होंगे डाक पे ऐप के बारे में कि क्या है इसकी खूबियां और कैसे इसका प्रयोग कर आप अपना और दूसरों का समय बचाकर देश को एक नई दशा और दिशा प्रदान कर सकते हैं जिससे हमारा देश अब नई दिशा में आगे बढ सकता है