जैसा कि हम जानते हैं अभी हाल ही में भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक पे ऐप की शुरूआत की है क्‍या है डाक पे ऐप्‍लीकेशन और आने वाले समय में सभी डाक उपभोगताओं के लिए जिनका डाक विभाग में अपना खाता है वे इस डाक पे ऐप का प्रयोग कैसे कर सकते हैं तथा कैसे इसका लाभ ले सकते हैं तो आइये जानते हैं इस पोस्‍ट के माध्‍यम से 



डाक पे ऐप्‍लीकेशन क्‍या है

डाक पे ऐप्‍लीकेशन की शुरूआत 15 दिसम्‍बर 2020 को केन्‍द्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की इस अवसर पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डाक पे ऐप से भारतीय डाक विरासत और मजबूत होगी इससे उन सभी भारतवासियों को लाभ होगा जिनका खाता डाक विभाग में है

श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डाक पे ऐप एक इनवेटिव सर्विस है जो न केवल बैंकिंग सर्विस एवं पोस्‍ट प्रोडक्‍टस तक ही ऑनलाइन पहुंच ही उपलब्‍ध नहीं कराती है बल्कि यह एक विशिष्‍ट अवधारणा है जिसमें कोई भी व्‍यक्ति आर्डर देकर डाक वित्‍तीय सेवाओं को अपने घर पर रहते हुए इनका लाभ प्राप्‍त कर सकता है मनी ट्रांसफर को और आसान बनाने के लिए इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक ने डाक विभाग से मिलकर डिजिटल पेमेंट ऐप यानी डाक पे ऐप की शुरूआत की है

कैसे काम करेगा डाक पे ऐप 

सर्वप्रथम आप गूगल के माध्‍यम से प्‍ले स्‍टोर में जाकर फ्री डाक पे ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं डाक पे डाउनलोड कर लेने के पश्‍चात अपना नाम, मोबाइल नम्‍बर तथा पिनकोड के साथ ऐप में आपको अपना एकाउण्‍ट बनाना होगा इसके बाद आप अपने एकाउण्‍ट से ऐप को लिंक कराने के लिए पूर्ण रूप से स्‍वतंत्र हो आप कभी भी अपने एकाउण्‍ट को ऐप से लिंक करा सकते हो

यह आप पर निर्भर करता है कि आप चाहो तो एक से अधिक बैंकों को भी लिंक करा सकते हैं इस ऐप में भी आपकों यूपीआई ऐप की तरह चार अंकों का पिन बनाना बहुत आवश्‍यक है इसके बाद आप एक छोटे से दुकानदार से लेकर किसी भी बडी कम्‍पनी के लिए पैसे को ट्रान्‍सफर कर सकते हो इसके साथ ही आप यूपीआई या अन्‍य मनी ट्रांसफर भी कर सकते हो

डाक पे सिर्फ एक डिजिटल पेमेंट ऐप ही नहीं है, बल्कि इससे आपको बैंक एवं डाक की अन्‍य सेवायें भी उपलब्‍ध कराई जायेंगी अब आपको डाक पे ऐप के द्वारा भी डिजिटल पेमेंट के लिए क्‍यूआर कोड स्‍कैन करने की सहूलियत है संचार मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने कोविड-19 के खिलाफ लडाई के दौरान भारतीय डाक पेमेंट बैंक के प्रयासों की प्रसंशा की है भारत को नगदी रहित अर्थव्‍यवस्‍था बनाने की दिशा में सरकार द्वारा बढाया गया एक महत्‍वपूर्ण कदम यूपीआई ऐप के रूप में आज हम सबके सामने प्रत्‍यक्ष रूप में मौजूद है

यूपीआई क्‍या है 

यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्‍टम है जो आईएमपीएस (Immediate Payment Service) तकनीक पर आधारित है यह आईपीएमएस के उपर एक और लेयर है जोकि नगदी रहित बैंकिंग तथा अन्‍य वित्‍तीय ट्राजेक्‍शन करने की सुविधा प्रदान करता है यूपीआई की फुल फार्म Unified Payment Interface इस प्रोजेक्‍ट को NPCI (National Payment Corporation on India) तथा RBI (Reserve Bank of India) द्वारा 11 अप्रेल, 2016 को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरु किया गया था 

तत्‍कालीन गवर्नर माननीय डा0 रघुराम राजन ने इस प्रोजेक्‍ट का शुभारम्‍भ 21 सदस्‍य बैंकों के साथ किया परन्‍तु आज इन यूपीआई बैंकों की संख्‍या 140 से कहीं ज्‍यादा हो चुकी है आप भी प्रतिदिन रोजमर्रा की चीजों का पेमेण्‍ट स्‍मार्टफोन के माध्‍यम से करते हो तो यूपीआई के विषय में आप अवश्‍य जानते होंगे मोबाइल प्‍लेटफार्म के माध्‍यम से किसी अन्‍य बैंक एकाउण्‍ट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूपीअई ऐप का इस्‍तेमाल किया जाता है 

यूपीआई से क्‍या लाभ है 

यूपीआई के माध्‍यम से आप चाहे सुबह हो या शाम दिन हो या रात वर्ष के 365 दिनों में कभी भी किसी भी समय पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं एक ही ऐप्‍लीकेशन द्वारा किसी भी बैंक को पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है यदि यूपीआई से आप BHIM, Phone Pay, Google Pay जैसे कई ऐप की मदद से यूपीआई का प्रयोग कर सकते हैं

यदि आपको शिकायत करनी हो तो यह सुविधा यूपीआई ऐप में ही मौजूद है यूपीआई ऐप द्वारा पेमेंट तेज गति से एवं सुरक्षित तरीके से किया जाता है इसमें सुरक्षा की पूरी गारण्‍टी होती है यूपीआई ऐप का इस्‍तेमाल बहुत ही आसान तरीके से किया जा सकता है इसमें किसी भी प्रकार की विशेषज्ञता हासिल करने की आवश्‍यकता नहीं होती 

किन-किन माध्‍यमों से पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है

डाक विभाग के ग्राहक जिनका भारतीय डाक विभाग में खाता है डाक पे ऐप के माध्‍यम से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं इस सुविधा का लाभ वह सभी व्‍यक्ति उठा सकते हैं जिसका भारतीय डाक विभाग में खाता है आप डाक पे से यूपीआई के माध्‍यम से डायरेक्‍ट बैंक खाते में पैसा ट्रान्‍सफर कर सकते हैं, साथ ऑनलाइन शॉपिंग के लिये भी आप डाकपे का इस्‍तेमाल कर सकते हैं 

कितना पैसा एक दिन में ट्रांसफर किया जा सकता है

यूपीआई से जुडे फ्राड तथा रिस्‍क को देखते हुए अब आप यूपीआई के एक बैंक एकाउंट से 24 घण्‍टे में केवल 10 बार ही पैसा ट्रांसफर कर सकते हो इसके साथ ही दिन भर में किये जाने वाले ट्रांजेक्‍शन की लिमिट 1 लाख रूपये निर्धारित की गई है नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इण्डिया ने एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी है 


अगर आप एक से अधिक ऐप का इस्‍तेमाल करके भी ट्रांजेक्‍शन करते हैं जैसे BHIM, Google Pay, Phone Pay, Paytm या किसी अन्‍य माध्‍यम से तो भी आप केवल एक दिन में 10 ट्रांजेक्‍शन ही कर सकते हैं यदि आपके एक से अधिक एकाउंट हैं तो आपके ट्रांजेक्‍शन की लिमिट बढ जायेगी 


मान लीजिए कि आपके पास 2 अलग-अलग बैंक के खाते हैं तो आप एक दिन में दोनों बैंकों से 10 बार ट्रांजेक्‍शन के हिसाब से 20 बार ट्रांजेक्‍शन कर सकते हैं हां यदि आप अपने स्‍वयं के एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में ट्रांजेक्‍शन करते हैं तो इसकी लिमिट काउंट नहीं की जायेगी इसके लिए आप स्‍वतंत्र हैं 


इसके अतिरिक्‍त यूपीआई के माध्‍यम से किसी मर्चेंट के साथ ट्राजेक्‍शन करने पर वह लिमिट में काउंट नहीं होगा हां यदि कोई भी दुकानदार यूपीआई के साथ वर्चुअल पेमेंट एड्रेस या यूपीआई कोड के माध्‍यम से पेमेंट लेने के लिए रजिस्‍टर नहीं हो पाया है तो उसके साथ होने वाला ट्रांजेक्‍शन लिमिट में काउंट अवश्‍य होगा 


तो अब मैं समझता हूं कि आप अच्‍छे से समझ गये होंगे डाक पे ऐप के बारे में कि क्‍या है इसकी खूबियां और कैसे इसका प्रयोग कर आप अपना और दूसरों का समय बचाकर देश को एक नई दशा और दिशा प्रदान कर सकते हैं जिससे हमारा देश अब नई दिशा में आगे बढ सकता है

Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर

Other Computer tips and tricks

  1. कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
  2. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
  3. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
  4. 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
  5. कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
  6. प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
  7. हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
  8. बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
  9. A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
  10. PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
  11. Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
  12. YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
  13. Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
  14. Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
  15. How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
  16. Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
  17. Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
  18. Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
  19. Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
  20. Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
  21. Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
  22. Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
  23. Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
  24. Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
  25. Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स




हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्‍य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्‍प डाउनलोड करें

Post a Comment

Blogger