
वर्डप्रेस क्या है – What Is WordPress In Hindi
- Google SEO Hindi से बढायें blog traffic
- Google SEO Hindi से बनाइये अपने Blog को एक High Traffic Hindi Blog
वर्डप्रेस (WordPress) को किसने बनाया
वर्डप्रेस को बनाया मैट मुलेनवेग ने, इन्होंने 20 वर्ष की उम्र में ही वर्डप्रेस जैसे बड़े सॉफ्टवेयर की खोज की और तब शायन इनको पता नहीं था की आगे जाकर दुनिया की सबसे ज्यादा वेबसाइट्स वर्डप्रेस (WordPress) से ही बनाई जायेंगी, इन्होनें वर्डप्रेस को 27 May 2003 में ओपन सोर्स के रूप में लॉन्च कर दिया गया था जो आज दुनिया का सबसे पापुलर Open Source Website बनाने का Tool है इसे Content Management System यानि CMS भी कहते हैं
क्यों चुनते हैं प्रोफेशनल ब्लॉगर वर्डप्रेस को 👇
तो आखिर वर्डप्रेस (WordPress) में ऐसा क्या है जो दुनिया की सबसे ज्यादा वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही बनाई जाती हैं उदाहरण के लिए आपका पिज़्ज़ा खाने का बहुत मन हो रहा है तो इसके 3 तरीके हैं –
- पहला आप खुद पिज़्ज़ा बनाने की रेसिपी को समझिए और फिर उसका सारा सामान इकट्ठा कीजिए और फिर पिज़्ज़ा बनाइए
- दूसरा तरीका है आप किसी पिज़्ज़ा बनाने वाले के पास जाइए और उसको ऑर्डर दीजिए आपको किस तरीके का पिज़्ज़ा चाहिए और उसके बाद में उसका आनंद उठाइए ये थोडा मंहगा हो सकता है
- तीसरा तरीका है आप बाजार जाईये बना हुआ पिज़्ज़ा खरीदिये घर लाईये गर्म कीजिये और खा लीजिये
वर्डप्रेस (WordPress) है कमाल 🙂
क्या वर्डप्रेस (WordPress) फ्री है ?
Tag – WordPress kya hai, what is the use of wordpress, what is wordpress in hindi, WordPress Tutorial in Hindi, wordpress tutorial in hindi pdf, wordpress in hindi language, wordpress hindi website, use of wordpress in hindi, hindi blog wordpress, wordpress site in hindi, wordpress pdf in hindi