आप जब भी बाजार से कोई सामान खरीदने गए होंगे तो आपने देखा होगा कि जब आप कैश काउंटर पर जाते हैं तो वहां पर एक मशीन द्वारा आपके सामान को स्कैन किया जाता है जिससे उसकी बिलिंग होती है यह मशीन बारकोड रीडर (Barcode Reader) होती है और उस सामान पर जो काली सीधी लाइन होती हैं उन्हें बारकोड (Barcode) कहते हैं तो आइए जानते हैं क्या होता है बारकोड रीडर (Barcode Reader) और यह बारकोड कैसे काम करते हैं -What is Barcode Reader
बारकोड रीडर क्या है – What is Barcode Reader
बारकोड को बनाने का श्रेय नारमन जोसेफ वुडलैंड (Norman Joseph Woodland) को है। बारकोड रीडर (Barcode Reader) एक विशेष प्रकार की इनपुट डिवाइस होती है और यह बारकोड को स्कैन करके उससे प्राप्त डेटा का इनपुट आपके कंप्यूटर में सीधे सीधे ले जाती है यह डिवाइस बारकोड (Barcode) को पढ़ने के काम आती है, इसे प्राइस स्कैनर या POS ( Point of Scale ) भी कहा जाता है
बारकोड होता क्या है – What is Barcode
बारकोड (Barcode) एक विशेष प्रकार का कोड होता है जिसमें पतली और मोटी लाइनों की एक सीरीज होती है इन लाइनों को बार कहा जाता है और इसकी जो कोडिंग होती है या पहचान होती है वह लाइन की लंबाई से नहीं लाइन की मोटाई से होती है और उनके बीच के अंतर से होती है इस विधि को एकबिमिय (1 dimensional Barcodes) यानि 1D बारकोड कह सकते हैं। बारकोड (Barcode) को प्रकाशीय स्कैनर (Optical Scanners) की सहायता सेे पढ़ा जा सकता है जिन्हें बारकोड रीडर (Barcode Reader) कहते हैं। बारकोड रीडर (Barcode Reader) में एक लेजर बीम लगी होती है जो लाइन और स्पेस में रिलेशंस के द्वारा कोड को डिजिटल डाटा में बदल देती है और इसे कंप्यूटर को भेज दिया जाता है
बारकोड के मुख्य रूप से 5 हिस्से होते हैं –
- वाइट जोन
- स्टार्ट जोन
- करैक्टर
- डाटा करैक्टर
- स्टॉक कैरेक्टर
बारकोड (Barcode) अब अन्य पैटर्नों में भी बनाये जाते हैं जिनमें वर्गों, बिन्दुओं आदि का प्रयोग किया जाता है। इसे द्विबिमीय बारकोड (2 dimensional barcodes) या 2D Barcode कह सकते हैं। 2D Barcode का उदाहरण क्यूआर कोड (QR code) है कोरियर सेवा हो या रिटेल बाजार सभी जगह बारकोड का प्रयोग अब आम हो गया है। इतना ही नहीं पहचान के लिए ‘आधार’ कार्ड में इसका इस्तेमाल हो रहा है।
Tag – how does a barcode reader work, advantages and disadvantages of barcode reader, barcode reader hindi, types of barcode reader, How a Barcode Reader Works, What is the purpose of a bar code