12 मई 2017 को दुनियाभर में कप्यूटरों पर एक वायरस का हमला हुआ है, जिससे भारत भी अछूता नहीं है इस वायरस का नाम है “वानाक्राई” यह एक रैंसमवेयर वायरस है, तो आईये जानते हैं क्या है ‘वानाक्राई’ रैंसमवेयर वायरस – What is Wanna Cry Ransomware Virus –
क्या है वानाक्राई रैंसमवेयर वायरस – What is Wanna Cry Ransomware Virus
सबसे पहले जानते हैं रैंसमवेयर “Ransomware” क्या होता है, इसका अर्थ है फिरौती मॉगने वाले कंप्यूटर प्रोग्राम, जिनके प्रभाव से आपके कंप्यूटर काम करना बंद कर देता है और कंप्यूटर को मुक्त करने के बदले फिरौती की रकम मॉगी जाती है और असल जिंदगी की तरह ही इसकी कोई गारंटी नहीं है कि फिरौती की रकम मिलने के बाद भी आपका कंप्यूटर वायरस से मुक्त हो जायेगा
इसी प्रकार का एक रैंसमवेयर “Ransomware” वायरस वानाक्राई (Wanna Cry) का विश्व भर के लगभग 100 देशों में के कंप्यूटरों पर Attack हुआ है इसे Ransomware Virus Attack कहा जा रहा है इस वायरस का अटैक जिन कंप्यूटरों पर हुआ है उन कंप्यूटर ने काम करना बंद कर दिया है, यह दुनिया सबसे बड़ा साइबर हमला बताया जा रहा है
जब Ransomware Virus Attack आपके Computer पर होता है तो आपकेे Computer की सभी फाइलें लॉक हो जाती है अगर तकनीकी भाषा में कहें तो encrypt हो जाती है इनक्रिप्ट का अर्थ है यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें data या information को secret codes में convert कर दिया है और उसे जब तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है जबकि उसे de encrypt न किया जाये
चलिये समझते हैं आपके कंप्यूटर में पुराने गानों का कलेक्शन, आपकी शादी का वीडीयो आपके गेम्स आपके एमएस वर्ड में बनाई गयी जरूरी फाइलें, पावर पाइंट में बनाये गये जरूरी स्लाइड शो और पीडीएफ ईबुक सभी एक ऐसी फाइल में बदल जायेगें जिन्हें किसी भी software में खोला नहीं जा सकता है, जब तक कि इस Ransomware Virus को रिमूव न कर दिया जाये
इस वायरस के मामले में भी ऐसा ही है जो कंप्यूटर्स हैक हुए हैं उन्हें खोलने पर एक मैसेज दिखाई दे रहा है जिसमें कहा गया है कि यदि फाइल वापस पाना चाहते हो तो पैसे चुकाने होंगे, यानि फाइलों को encrypt किया गया है और de encrypt करने के लिये पैसे की मॉग की जा रही है यानि फिरौती मॉगी जा रही है
Tag – ransomware definition, ransomware examples, ransomware decrypt, ransomware attacks, what is ransomware, ransomware cryptolocker, Ransomware facts