क्‍या है एंटीकाईथेरा प्रणाली – What Is the Antikythera Mechanism

अगर बात करें दुनिया के पहले कंप्‍यूटर की तो शायद आप अबेकस का नाम लेगें लेकिन ऐसा नहीं है अब दुनिया का पहला कंप्‍यूटर है एंटीकाईथेरा (Antikythera) और Google ने 17 मई 2017 को अपने Home पेज पर Antikythera Mechanism की 115 वीं Anniversary पर doodle लगाया था आईये जानते हैं क्‍या है एंटीकाईथेरा प्रणाली – What Is the Antikythera Mechanism

क्‍या है एंटीकाईथेरा प्रणाली – What Is the Antikythera Mechanism

Antikythera असल में एक खगोलीय कैलकुलेटर था जिसका प्रयोग प्राचीन यूनान में सौर और चंद्र ग्रहणों को ट्रैक करने के लिए किया जाता था, एंटीकाईथेरा यंञ लगभग 2000 साल पुराना है, वैज्ञानिको को यह यंञ 1901 में एंटीकाइथेरा द्वीप पर पूरी तरह से नष्‍ट हो चुके जहाज से जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में प्राप्‍त हुआ था, इसी कारण इसका नाम एंटीकाईथेरा सिस्‍टम पडा तभी से वैज्ञानिक इसे डिकोड करने में लगे थे और लंबे अध्ययन के बाद अब इस कंप्यूटर को डिकोड कर लिया गया है।
इस एंटीकाईथेरा सिस्टम के बचे हुए टुकड़े राष्ट्रीय पुरातत्व संग्रहालय एथेंस में संरक्षित रखे गए हैं। शोधकर्ताओं ने सबसे पहले इस Computer के आंतरिक तंत्र पर ध्यान केंद्रित किया था अब इसकी बाहरी सतहों के शेष टुकड़े पर अध्ययन किया जा रहा है। Antikythera Mechanism के लिए अनुसंधान परियोजना टीम का हिस्सा रहे माइक एडमंड्स, वेल्स में कार्डिफ विश्वविद्यालय के खगोल भौतिकी के प्रोफेसर हैं उन्‍हाेंनेे इस बात की पुष्टि की है कि यह मशीन ग्रहों के साथ ही आकाश में सूर्य और चांद की स्थिति दिखाने का काम करती है। 
इस प्रकार एंटीकाईथेरा तंत्र ने आधुनिक युग का पहला ज्ञात एनलोग कंप्यूटर होने का श्रेय प्राप्त कर लिया, यूनानी ने एंटीकाईथेरा सिस्टम को खगोलीय और गणितीय आकड़ो का सही अनुमान लगाने के लिए विकसित किया गया था
Tag – Intriguing Facts About the Antikythera Mechanism, What is the Antikythera Mechanism, world’s first computer’

Leave a Comment

Close Subscribe Card