आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप – Next Generation eTicketing System – IRCTC Rail Connect

आईआरसीटीसी (IRCTC) यान‍ि “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने अभी हाल ही में एक नया एप जारी किया है जिसका नाम है आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट (IRCTC Rail Connect ), तो ऐसा क्‍या खास है इस एप्‍लीकेशन में आईये जानते हैं – आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप के बारे में – Next Generation eTicketing System – IRCTC Rail Connect 

जाने आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप के बारे में – Next Generation eTicketing System – IRCTC Rail Connect

USA, China, Russia के बाद भारतीय रेल दुनिया का चौथ्‍ााा सबसे बड़ा Railway Network है, भारत के वर्तमान रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जब से यह विभाग संभाला है कुछ न कुछ नया कर रहे हैं, इसी क्रम में उन्‍होनें 10 जनवरी 2017 को रेल टिकट बुकिंग का यह नया ऐप IRCTC Rail Connect लांच किया है, जिसे एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.ये हैं इसकी खूबियां –
  • खूबियों में सबसे पहले डिजायन की बात करते हैं IRCTC Rail Connect को काफी मार्डन लुक दिया गया है 
  • इसे रेलवे के नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग सिस्टम से जोड़ा गया है, जिससे चलते इस ऐप से दिन के किसी भी समय टिकट बुक किया जा सकता है 
  • अगर आप नये यूजर हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन में कुछ समय लग सकता है 
  • इसमें सुरक्षा के हिसाब से यह पुरानी एप्‍लीकेशन से ज्‍यादा मजबूत है 
  • यह इस्तेमाल करना बेहद आसान है जनरल, लेडीज, तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटा में भी इस ऐप से बुकिंग की जा सकती है.वेबसाइट से बुक किए गए टिकट को कैंसल करने और टीडीआर करने की सुविधा इस ऐप में. इस ऐप की मदद से करेंट बुकिंग, बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव और पीएनआर एनक्वाइरी की जा सकती है
  • पेमेंट के लिये इस ऐप को 40 बैंकों से जोड़ा गया है साथ ही आप आईआरसीटीसी ई-वॉलेट, पेटीएम, पेेयूमनी और मोबीक्विक से भी पेंमेट कर सकते हैं 
  • एक बार रजिस्‍ट्रेशन करने के बाद केवल 4 अंकों के पिन से लाॅनइन किया जा सकता है बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं रह जाती है
Tag – Indian Railways launches new IRCTC Rail Connect app for Android, IRCTC Rail Connect App Launched With New Features in hindi 

Leave a Comment

Close Subscribe Card