साउण्‍ड से म्‍यूजिक सर्च करें – Use Sound Search to Find Music

कभी कभी हमें कहीं कोई गाना सुनते हैं लेकिन बिना लिरिक्‍स (Without Lyrics) के यह पता नहीं कर पाते हैं यह किस मूवी का गाना है, लेकिन अब आप गूगल से केवल साण्‍उड सर्च (Sound Search) से यह पता कर सकते हैं कि बज रहा म्‍यूजिक कौन सा है और किस मूवी का है, अााईये जानतेे हैंं कि साउण्‍ड से म्‍यूजिक कैसे सर्च करें – How To Use Sound Search to Find Music

साउण्‍ड से म्‍यूजिक सर्च करें – Use Sound Search to Find Music

गूगल नाउ (Google Now) के बारे में आप जानते ही हैं यह Smartphone का Personal Assistant है, जो वाइस कमांड से भी काम करता है, अगर अपने गूगल नाउ (Google Now) अपडेट नहीं किया है तो अभी कीजिये इसमें Sound search ऑप्‍शन जोडा गया है, जिससे आप केवल म्‍यूजिक से ही बज रहा म्‍यूजिक कौन सा है और किस मूवी का है – 
इसके लिये गूगल नाउ (Google Now) पर टैप कीजिये या बोलिये OK Google, what song is this? ऐसा आपको तब करना हैै जब आपके आस-पास कोई म्‍यूजिक बज रहा हो – 
इसके अलावा आप गूगल सर्च पर टैप करें वहां आपको म्‍यूजिक का आयकन दिखाई देगा इस पर भी टैप कीजिये अब गूगल सर्च पर लिखा आयेगा “Listening For Music” कुछ देर बाद आपको बज रहे गाने के बारे में सभी जानकारी मिल जायेगी
Tag -Search for Music Using Your Voice, How to Identify Music or Songs by Sound, find music by sound online, How to find songs by sound with Google Now’s sound search, Find the Name of that Song Even Without Knowing the Lyrics

Leave a Comment

Close Subscribe Card