गूगल नाउ के बेहतरीन वॉयस कमांड – List of Google Now voice commands in Hindi

गूगल नाउ सही समय पर सही जानकारी देने वाला गूगल का वॉयस कमांड फीचर है जिसे आप अपने एंड्रॉयड फोन में काफी समय से यूज कर रहे हैं। लेकिन भी बहुत से लोग इसका सही ढंग से इस्‍तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, वजह है सही वॉयस कमांड की जानकारी न होना। तो अाईये आपकी यह परेशानी हम दूर किये देते हैं आईये जानते हैं गूगल नाउ के कुछ बेहतरीन वॉयस कमांड हिंदी में – 

एप्लीकेशन के लिये वॉयस कमांड

गूगल नाउ में इन वॉयस कमांड के प्रयोग से अाप अपने एंड्रॉयड फोन की किसी भी एप्‍लीकेशन को चला पायेगें।
  • एप्‍लीकेशन को ओपन करने के लिये अाप Open या Launch दोनों श्‍ाब्‍दों का प्रयाेग कर सकते हैं इसके लिये आपको बोलना है “Open Facebook” या “Launch Facebook”।  यहॉ आप Facebook की जगह किसी भी उस एप्‍लीकेशन का नाम ले सकते हैं जो आपके फोन में इस्‍टॉल हो। 
  • इसके अलावा आप फोटो ख्‍ाीचनें के लिये “Take a [picture / photo / selfie]” बोल सकते हैं। 
  • यदि अापको वीडियो रिकार्ड करना है तो “Record a video” बाेल सकते हैं। 
  • फ्लैशलाइट या टॉर्च ऑन करने के लिये आप Turn on Flashlight और ऑफ करने के लिये Turn off Flashlight बोल सकते हैं, Turn on/off कमांड से आप Bluetooth अौर Wi-Fi को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

कम्युनिकेशन के लिये वॉयस कमांड

यह वॉयस कमांड बहुत उपयोगी हैं इसमें आप दूर रखे हुए कॉल, मैसेज भेज सकते हैं। बस ओके गूगल के साथ यह कमांड बोलते जाईये। 
  • अगर किसी को कॉल करना चाह रहे हैं तो अब अापको बोलना है Call और उस व्‍यक्ति का नाम जैसे – Call Amit, हॉ अगर आप चाह रहे हैं कि बात सकते समय स्पीकरफ़ोन हो तो कमांड दीजिये Call “Amit” On Speakerphone हॉ अगर अापकी फोन बुक में दो अमित हैं तो आपसे पूछा जायेगा कि आप किसी अमित को फोन करना चाह रहे हैं। 
  • अगर अाप अपने लास्‍ट SMS बारे में जानकारी चाह रहे हैं तो बस बोलिये Show me my last messages, इसके अलावा आप केवल बोलकर ही किसी भ्‍ाी व्‍यकित को एसएमएस भेज सकते हैं इसके लिये अापको बोलना होगा Text उस व्‍यक्ति का नाम और अापका मैसेज जैसे Text “Amit” “How are you”।

प्रोडक्टिविटी के लिये वॉयस कमांड

इन वॉयस कमांड से अाप अपने सभी कामों को व्‍यवस्थित रख पायेगें। 
  • सुबह जल्‍दी जगने के लिये अलार्म लगाना है तो Ok Google के साथ बोलिये Set alarm for 5:30 am या जो टाइम अाप चाहें। इसी तरह आप कोई काम कर रहे हैं आप आप टाइमर सेट करना चाह रहे हैं तो बोलिये Set timer for 2 minutes। 
  • अगर अापको कहीं शादी में जाना है या किसी पार्टी में और अापको लगता है आप भूल जायेगें तो बस कोई बात नहीं बस बोलिये Create a calendar event साथ में event का नाम जैसे भाई की श्‍ाादी, इसके बार दिन और टाइम जैसे Create a calendar event “Amit’s wedding” “sunday” “9 pm”
  • इसी तरह आप रिमांइडर भी सेट कर सकते हैं Remind me to इसके बाद अाप अपना काम और उसका समय यहॉ बता सकते हैं जैसे Remind me to “Amit meet” At 9pm 

Leave a Comment

Close Subscribe Card