व्हाट्सप्प ने अभी हाल ही अपनी एप्लीकेशन में एक नया फीचर जोडा है, जिसका नाम है व्हाट्सप्प एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन, आईये इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं कि यह फीचर आपके किस काम का है और इसका क्या फायदा है –
WhatsApp End-To-End Encryption Explained In Hindi
असल में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन एक सिक्योरिटी फीचर है, इसका मतलब है आप व्हाट्सप्प से जो भी डाटा शेयर करेंगें जैसे चैट, इमेज, वीडियो या मैप वह डाटा केवल आपके और आप जिस व्यक्ति के बीच रहेगा, बीच में उसे कोई और नहीं पढ पायेगा, कैसे ? चलिये इसकाे समझ लेते हैं –
पहले जब आप व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजते थे तो वह टैक्स्ट फारमेट में ही जाता था, जिससे आपको कोई भी हैकर आसानी से पढ सकता था, लेकिन अब व्हाट्सप्प एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर से जब आप मैसेज भेजेगें तो वह एक कोड में कन्वर्ट होकर जायेगा और जिसे आप भेज रहे हैं उसके फोन में पहुॅच कर डीकोड हो जायेगा। इसके लिये केवल आपकाे व्हाट्सप्प को अपडेट करना होगा, बाकी सारी चीजें वैसे ही रहेगें जैसी व्हाट्सप्प में पहले थीं, लेकिन व्हाट्सप्प आपकी प्राइवेट चैटिंग के लिये पहले से ज्यादा सिक्योर हो जायेगा।