व्हाट्सप्प पिछली 24 फरवरी को 7 साल का हो गया है, व्हाट्सप्प को 2009 में ब्रायन एक्टन और जेन कूम बनाया था। फेसबुक ने फ़रवरी 2014 में 19 अरब डॉलर में खरीद लिया था। तक से लेकिन अब तक व्हाट्सप्प में कई बदलाव किये गये हैं, हम अापको बता रहे हैं व्हाट्सप्प के कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स जो आपको यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनायेगें –
Best Whatsapp Tricks and Tips 2016 in Hindi
How to Run Whatsapp on PC
व्हाट्सप्प पर चैट अब आप अपने Computer पर आसानी से कर सकते हैं, इसके लिये किसी अन्य एप्लीकेशन की भी अावश्यकता नहीं है। आप सीधे अपने बेवब्राउजर में ही व्हाट्सप्प चला सकते हैं, इसके लिये आपको अपने ब्राउजर में web.whatsapp.com टाइप करना है और वहॉ दिये गये QR code को अपने फोन से स्कैन करना है। Click for more details – वॉट्सऐप यूज कीजिये कंप्यूटर पर भी
How to Chat Whatsapp Without Unlock Phone
व्हाट्सप्प पर चैट करने के लिये आपको अपना Phone Unlock करने की जरूरत नहीं हैं, आप बिना फोन अनलॉक किये भी आसानी से चैट कर सकते हैं, बस ये छोटी से सेंटिग कीजिये व्हाट्सप्प ओपन कीजिये setting>notification>popup notification>Only When Screen off पर टैप कीजिये।
How To Get Desktop Notifications for WhatsApp
व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को अपने डेस्कटॉप पर देखने के लिये आपको एक छोटा का गूगल क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा, इसका नाम है WAToolkit, इसे डाउनलोड करने के बाद अापको किसी भी चैट का नोटिफिकेशन डेस्कटॉप पर मिल जायेगा। Click for more details – डेस्कटॉप पर पाएं व्हाट्सएप का नोटिफिकेशन
How to Stop Auto Download WhatsApp And Save Data Pack
व्हाट्सएप पर आपके दोस्त टैक्स्ट मैसेज के साथ-साथ मीडिया भी शेयर करते हैं जिसमें बडे साइज के वीडियो भी हाेते हैं और जो ऑटोमैटिक डाउनलोड होने लगते हैं, जिससे आपको डाटा पैक जल्दी खत्म हो जाता है। तो अगर अाप नहीं चाहते हैं कि आपको डाटा पैक जल्दी खत्म हो ताे आप ऑटोमैटिक डाउनलोड को बंद कर सकते हैं। Click for more details – व्हाट्स ऐप पर रोकें ऑटो डाउनलोड और बचायें डाटापैक
how to backup whatsapp messages to google drive
आपके फोन फॉरमेट या रीसेट करने पर अापके सभी मैसेज डिलीट हो जाते हैं, अगर अाप यह नहीं चाहते हैं कि आपके मैसेज डिलीट हो तो अाप अपने सभी व्हाट्सप्प मैसेज का बैकअप गूगल ड्राइव पर ले सकते हैं, इसके लिये Menu Button पर टैप कीजिये इसके बाद Settings पर जाईये यहॉ Chats and calls पर जाईये और यहॉ Chat backup पर टैप कीजिये।
how to know whatsapp message read in group
व्हाट्सप्प ग्रुप का अपना ही क्रेज है, आज तक बहुत सारे व्हाट्सप्प ग्रुप होते हैं और उसमें कई सारे लोग भी जुडें रहते हैं और मैसेज करते हैं, लेकिन जब आप ग्रुप में मैसेज करते हैं, तो उस पर केवल एक ही टिक लगा आता है, इससे पता नहीं चलता है कि वह मैसेज पढा गया या नहीं और अगर पढा गया तो किस-किस ने पढा, इसका पता लगाना बहुत आसान है-
आपने जो मैसेज भेजा है उस पर टैप कीजिये, बिलकुल वैसे ही जैसे आप मैसेज फारवर्ड या कॉपी करने के लिये करते हैं, इसके बाद whatsapp info icon पर टैप कीजिये, इससे आपको पता चल जायेगा कि आपको मैसेज ग्रुप में किस-किस ने पढा है।
whatsapp tips and tricks android, how to trick whatsapp number, Hidden WhatsApp Tips and Tricks, secret WhatsApp tricks, WhatsApp Amazing features