How To Get Desktop Notifications for WhatsApp – डेस्कटॉप पर पाएं व्हाट्सएप का नोटिफिकेशन

आप अभी तक व्हाट्सएप को अपने कंप्‍यूटर पर चलाने के लिये व्हाट्सएप वेब का प्रयोग कर ही रहे होगें, इससे बडी अासानी से व्हाट्सएप को ब्राउजर में चलाया जा सकता है। लेकिन व्हाट्सएप वेब बंद होेने पर व्हाट्सएप नोटिफिकेशन आपके फोन पर ही अाते हैं, लेकिन एक छोटी टिप्‍स अपनाकर आप अपने व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को अपने डेस्कटॉप पर देख सकते हैं – 

How To Get Desktop Notifications for WhatsApp – डेस्कटॉप पर पाएं व्हाट्सएप का नोटिफिकेशन

  • व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को अपने डेस्कटॉप पर देखने के लिये आपको एक छोटा का गूगल क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा, इसका नाम है WAToolkit.
  • इसके लिये गूगल क्रोम वेब स्‍टोर में जाईये और सर्च बार में WAToolkit टाइप कीजिये। 
  • WAToolkit आने पर एड टू क्राेम के बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • एक्सटेंशन डाउनलोड होने पर क्रोम ब्राउजर में WAToolkit आयकन आ जायेगा, इस पर क्लिक कीजिये।
  • क्लिक करने पर web.whatsapp.com वेबपेज ओपन हो जायेगा, अगर आपने पहले ही अपने ब्राउजर पर व्हाट्सएप यूज किया है तो यह लाॅनइन हो जायेगा। अगर नहीं तो यहॉ क्लिक कर web.whatsapp.com पर लॉगइन करने का तरीका जानें।
  • यहॉ आपको Turn on desltop notifications का आप्‍शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर डेस्कटॉप नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिये। 
  • आपके फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन अापको आपके डेस्‍कटॉप पर ही मिल जायेगें। 
how to get notification on whatsapp icon, how to stop getting notification from whatsapp, how to stop getting notification from whatsapp group, whatsapp notification when someone comes online, whatsapp notification tone, popup notification whatsapp, popup notification in whatsapp means, popup notification whatsapp android

Leave a Comment

Close Subscribe Card