पहले यूट्यूब ऑफलाइन हुआ जिससे भारतीयों को यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने की सुविधा मिली अौर अब व्हाट्स एप आपके मोबाइल से निकल कर ब्राउजर में आ गया है, गौरतलब है कि पहले व्हाट्स एप को कम्प्यूटर पर चलाने के लिये bluestacks जैसी एप्लीकेशन का सहारा लेना पडता था, लेकिन अब आप बिना किसी एप्लीकेशन के व्हाट्स एप को सीधे अपने बेव ब्राउजर पर चला सकते हैं –
How to Install whatsapp web in chrome
इसके लिये अब आपको कुछ अासान से स्टेप फॉलो करने होगें –
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
- अपने फोन के वॉट्सऐप को अपडेट कीजिये।
- वॉट्सऐप होने के बाद गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन कीजिये। क्रोम इसलिये क्योंकि यह अभी सिर्फ क्रोम लिये ही लॉच किया गया है ।
- यहॉ web.whatsapp.com पर जाईये।
- आपको यहॉ एक क्यूआर कोड दिखाई देगा।
- अब अपने मोबाइल में वॉट्सऐप ओपन कीजिये।
- वॉट्सऐप मेन्यू ओपन कीजिये।
- आपको मेन्यू में वॉट्सऐप वेब दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये और ब्राउजर में दिखाई दे रहे क्यूआर कोड काे स्कैन कीजिये।
- अब आप वॉट्सऐप को आसानी से अपने वेब ब्राउजर पर चला पायेंगें।
Whatsapp Web Client, How to access Whatsapp in web browser, WhatsApp Web Interface, use WhatsApp from your desktop , whatsapp web portal, whatsapp for pc, WhatsApp is on the web, WhatsApp Web only works in Google Chrome, whatsapp web in hindi