पिछली पोस्ट में हमने मोबाइल डेटा पैक को बचाने के कई तरीके बताये थे, जिनसे आप सीमित डेटापैक रीचार्ज कराकर भी पूरे महीने नेट यूज कर सकते हैं। जब बात डेटा को बचाने की हो ही रही है तो यहॉ व्हाट्स ऐप का जिक्र करना बनता है वो एेसे कि ज्यादातर स्मार्ट फोन का 90% डेटा व्हाट्स ऐप पर ही खर्च होता है, चूंकि इसमें आप टैक्स्ट मैसेजिंग के साथ-साथ अपने दोस्तो से मीडिया भी शेयर करते हैं, जिसमें इमेज, वीडियो अौर ऑडियो फाइलें होती है, जो टैक्स्ट मैसेज के मुकाबले कहीं ज्यादा डेटा इस्तेमाल करती हैं, लेकिन यह तब होता है जब आप चाहते हैं, लेकिन व्हाट्स ऐप पर आपके ना चाहते हुए भी आपके फोन के डेटापैक का इस्तेमाल किया जाता है, वह भी आपकी उम्मीद से कहीं ज्यादा, कैसे ? अाईये जानते हैं –
आप तो जानते ही हैं कि व्हाट्स ऐप पर आपके ढेरों फ्रेंड्स होते है और साथ ही ढेरों ग्रुप भी होते हैं, जिन पर आप और आपके दोस्त टैक्स्ट मैसेज के साथ-साथ मीडिया भी शेयर करते हैं जो ऑटोमैटिक डाउनलोड होने लगते हैं, मानिये आपने आज ही 10MB का लिमिटेड डाटा रीजार्च कराया है और आज ही आपको कोई 12MB का वीडियो शेयर करता है तो वह ऑटोमैटिक डाउनलोड होकर अापके सारे डाटा पैक को खत्म कर देगा। इसके लिये जरूरी है कि व्हाट्स ऐप के ऑटो डाउनलोड फीचर को बंद किया जाये, इसके लिये आपको कुछ आसान स्टैप फॉलो करने होगें –
- व्हाट्स ऐप ओपन कीजिये।
- मेन्यू बटन पर टैप कीजिये।
- सैटिंग्स पर जाईये, यहॉ चैट सेटिंग पर टैप कीजिये।
- यहॉ आपको ऑटो मीडिया डाउनलोड का आप्शन दिखाई देगा।
- इसमेें अापको तीन आप्शन दिखाई देगें – 1-When using mobile data , 2- When connected on Wi-Fi, 3 -When roaming आप अपनी सुविधानुसार तीनों में किसी भी आप्शन का चयन कर सकते हैं या तीनों को डिसेबल कर सकते हैं।
- तीनों आप्शन डिसेबल करने पर आपको शेयर किये गयी मीडिया का प्रिव्यू दिखाई तो देगा मगर जब तक आप उस पर टैप नहीं करेंगे तब तक वह डाउनलोड नहीं होगा, इससे आपका डाटा बचा रहेगा।
how to stop auto download on whatsapp samsung, whatsapp auto download images option missing, whatsapp auto download images problem, iphone, how do you download whatsapp in hindi, how do you download whatsapp on ipad, how do you download whatsapp on pc, sony xperia, iphone, nokia lumia 520, how to stop auto download in whatsapp in blackberry, how to disable auto download on whatsapp, how to disable auto download on whatsapp iphone 5, how to stop auto download on whatsapp samsung, How to stop WhatsApp automatically downloading, WhatsApp auto download of media files