चाहे घर, ऑफिस या स्कूल हो कंप्यूटर सब जगह है और उससे काम लेने वाले भी, लेकिन क्या आपने कंप्यूटर की सफाई (Computer Cleaning) पर ध्यान दिया है, अगर आप अपने कंप्यूटर की सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं तो आप उसकी लाइफ को कम कर रहे हैं, उसके चिप और बोर्ड पर जमा होने वाली धूल उसको बहुत नुकसान पहुॅचा सकती हैं। आईये जानते हैं कंप्यूटर की सफाई के कुछ टिप्स -Computer Cleaning tips in Hindi
Computer Cleaning tips in Hindi – ऐसे करें कंप्यूटर की सफाई
- साफ-सफाई करने से पहले कंप्यूटर को ऑफ कर लें।
- कंप्यूटर की बाहरी सफाई के लिये कॉलीन जैसे किसी स्प्रे का इस्तेमाल करें, पानी कभी भी इस्तेमाल न करें, पानी आपके मॅहगे कंप्यूटर काे खराब कर सकता है।
- धूल इसे काफी नुकसान पहुॅचाती है, इसके लिये आप वैक्यूम क्लीनर (Vacuum cleaner) का प्रयोग करें, अगर वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो आप (air blower) का इस्तेमाल करें,Air blower 300 से 1000 रुपये तक आता है लेकिन आपके गैजेट्स को साफ और सिक्योर रखता है।
- इसके अलावा बिना बिजली के साफ करने वाला एक और गैजेट है, वह है कॉप्रेस्ड-एयर-कैन (compressed air can) इसे अाप किसी ऐसे जगह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जहॉ बिजली की व्यवस्था नहीं है।
- कंप्यूटर में जमी धूल बहुत बारीक होती है इसलिये साफ करने से पहले अपनी सुरक्षा के लिए किसी कपड़े से मुंह को अच्छी तरह से ढक लें।
- कंप्यूटर कैबिनेट (computer cabinet) को बाहर से साफ करने के लिये कॉटन के कपडें का इस्तेमाल करें।
- SMPS fan और CPU Fan पर जमी धूल को जरूर साफ करें, धूल जमने से इसका पंखा जाम हो सकता है, कई कंप्यूटरों में चलते-चलते अचानक बंद होने की समस्या आती है, यह SMPS fan और CPU Fan जाम होने से भी यह हाेता है।
pc hardware cleaning, cleaning a computer case, cleaning computer equipment, pc maintenance cleaning, compressed air cleaning computer, clean inside a computer, computer maintenance and cleaning