[how to delete google voice search history] अगर गूगल वॉइस सर्च करते हैं तो इसे जरूर पढें

(Ok Google) “ओके गूगल” जी हॉ यही वह वाइस कंमाड है जिससे आपके एंड्रॉयड फोन का वॉइस सर्च एक्टिव होता है जिसे अाप गूगल नाउ (Google Now) के नाम से जानते हैं। यह आपको फोन बिना टच और टाइप में सर्च करने और बहुत सी एप्‍लीकेशन चलाने की आजादी देता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आपके फोन का वॉइस असिस्टेंट गूगल नाउ आपके द्वारा की गयी सभी वॉइस सर्च को गूगल हिस्‍ट्री में स्‍टोर करके रखता है ? 
सबसे पहले यह जानते हैं कि आपकी Google Voice पर हो रही है आपकी वाॅयस रिकाॅडिंग कहॉ सुरक्षित की जाती है और क्‍यों ? गूगल आपके वाॅयस रिकाॅर्ड को इसलिये सुरक्षित करता है कि आपके लिये गूगल वॉइस सर्च और बेहतर बना सके, आपके द्वारा पूछे गये प्रश्‍नों का सटीक ढंग से जबाब दे सके अगर आप चाहें तो अपनी गूगल वॉइस सर्च की रिकार्डिंग को सुन भी सकते हैं और अगर अाप जरूरत महसूस हो तो आप उसे डिलीट भी कर सकते हैं- 
  • इसके लिये अापको history.google.com पर जाना होगा। 
  • यहॉ सेटिंग्‍स आयकन पर क्लिक कीजिये। 
  • मेन्‍यू में से “Voice & Audio Activity” को सलेक्‍ट कीजिये। 
  • यहॉ आपको आपके द्वारा किये गये सभी गूगल वॉइस सर्च दिखाई दे जायेगें। 
  • प्‍ले करने के लिये वाईस सर्च के नीचे दिये गये PLAY बटन पर क्लिक कीजिये। 
  • डिलीट करने के लिये वाइस सर्च के आगे दिये गये चैकबाक्‍स में माउस से टिक कीजिये। 
  • चैकबॉक्‍स टिक करते ही ऊपर डिलीट का अाप्‍शन आ जायेगा। इस क्लिक कीजिये। 
  • अगर आप एक साथ कई सारे वाइस सर्च भी डिलीट कर सकते हैं। 
How to Delete Google Voice Search, Google voice searches are recorded and stored, How to view and delete your Google Voice, Google Voice & Audio Activity

Leave a Comment

Close Subscribe Card