एक्‍सल में सैल और स्‍प्रेडशीट को कैसे व्‍यवस्थित करें


एक्‍सल में सैल और स्‍प्रेडशीट की सबसे मुख्‍य चीज है और कोई भी टेबल, डाटा सैल में फीड करते हैं और सेल से मिलकर स्‍प्रेडशीट बनती है। ऐसे में आपको सैल और स्‍पेडशीट को व्‍यवस्थित करना आना चाहिये, जैसे सैल या शीट को कैसे हाइड किया जाता है या रॉ/कॉलम का साइज कैसे छोटा अौर बडा किया जा सकता है –

जानें एक्‍सल में सैल और स्‍प्रेडशीट को कैसे व्‍यवस्थित करें – 

इस वीडियो में आप सीखेगें कि एक्‍सल में सैल अौर स्‍प्रेडशीट को कैसे व्‍यवस्थित किया जाता है, जैसे – 
  1. रॉ /कॉलम इंसर्ट करना
  2. रॉ/कॉलम को डिलीट करना 
  3. रॉ/कॉलम को हाइड करना 
  4. रॉ/कॉलम के साइज को बदलना 
  5. शीट को रीनेम करना 
  6. शीट को डिलीट करना 
  7. शीट को हाइड करना 
  8. शीट के टैब कलर को यूज करना 

Leave a Comment

Close Subscribe Card