पढकर चौंकिये नहीं वो दिन चले गये, जब इनकी बडी फाइलों को ईमेल से नहीं भेजा जा सकता है, आप ज्यादा से ज्यादा 25 MB की फाइल को ईमेल से भेज पाते थे, लेकिन अब आप 10 जीबी यानि 10,000 MB की फाइल को भी जीमेल के साथ अटैच कर किसी को भी भेज सकते हैं –
यह संभव है गूगल ड्राइव के साथ, जैसा कि आप जानते ही हैं कि आप किसी भी बडी से बडी फाइल को गूगल ड्राइव पर अपलोड कर दुनिया भ्ार में कहीं भी यूज कर सकते हैं, इसके साथ-साथ आप इन्हीं फाइलों को जीमेल के साथ अटैचमेंन्ट के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं, बस कुछ आसान स्टैफ फॉलो कीजिये –
- इसके लिये आपके पास एक जीमेल एकाउन्ट होना अावश्यक है साथ ही आपको गूगल ड्राइव की भ्ाी जानकारी होनी आवश्यक है, जिससे आप ड्राइव पर अपनी जरूरी फाइलें माउस की एक क्लिक में अपलोड कर सकेंं ।
- जीमेल पर ड्राइव से फाइल अटैच करने के लिये जीमेल एकाउन्ट अोपन कीजिये।
- नया ईमेल बनाने के लिये COMPOSE बटन पर क्लिक कीजिये।
- फाइल अटैच करने के लिये नीचे दिये गये गूगल ड्राइव के आइकन पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ अापको My Drive टैब में आपको गूगल ड्राइव पर पहले से अपलोड फाइलें दिखाई दे जायेगीं, जिस भी फाइल को ईमेल के साथ अटैच करना है उसे सलेक्ट कीजिये।
- अब नीचे आपको दो आप्शन दिखाई देगें Insert as ड्राइव लिंक और अचैटमेन्ट इसमें से अचैटमेन्ट को सलैक्ट कीजिये।
- अब Insert बटन पर क्लिक कीजिये। आपकी गूगल ड्राइव की फाइल ईमेल अटैचमेन्ट के रूप में प्रयोग करने के लिये तैयार है, अब अाप इसे किसी को भी भेज सकते हैं। gmail save attachment to google drive, save gmail attachments to google drive android, save gmail attachments to google drive, google drive gmail storage, how to enable google drive in gmail, how to access google drive from gmail, Instantly Send Any Gmail Attachment to Google Drive, How to use Google Drive Files in Gmail attachments
Send huge, 10GB email attachments with Gmail and Google