[how to use new google bookmarks in chrome] गूगल क्रोम का नया बुकमार्क मैनेजर

अभी हाल ही में गूगल क्रोम का नया बुकमार्क मैनेजर लांच किया गया है, जो पारंपरिक बुकमार्क मैनेजर से काफी अलग है और पहले से ज्‍यादा ऑर्गेनाइज्‍ड है। आईये जानें इसमें क्‍या है खास – 



बुकमार्क क्या है?

अगर आपको कोई वेबसाइट अच्‍छी लगती है और आप उसको अपने वेब ब्राउजर में सेव करना चाहते हैं, तो बुकमार्क से अच्‍छा विकल्‍प नहीं हो सकता है, बुकमार्क के माध्‍यम से आप किसी भी साइट के किसी भी पेज को बुकमार्क कर सकते हैं, जिससे उस साइट का एड्रेस आपके ब्राजउर में सेव हो जाता है और जब आप बुकमार्क पर क्लिक करते हैं तो झट से वही वेबसाइट खुल जाती है। 

बुकमार्क मैनेजर में क्‍या है नया 

ऑटोमेटिक ऑर्गेनाइज्‍ड इस बुकमार्क मैनेजर का सबसे बढिया फीचर है, यहॉ साइट या टॉपिक के हिसाब से उसे अलग-अलग कैटेगरी में ऑटोमेटिक ऑर्गेनाइज्‍ड कर दिया जाता है, जिससे बहुत सुविधा होती है, जैसे कि आपने गूगल के कुछ पेज बुकमार्क किये तो यह बुकमार्क मैनेजर उसे ऑटोमेटिक ऑर्गेनाइज्‍ड कर दिखायेगा। यह फीचर इस बुकमार्क मैनेजर में ऑटो फोल्‍डर के नाम से दिया गया है। साथ ही इस बुकमार्क मैनेजर में जो पेज सर्च करने पर उसका डिस्‍िक्रप्‍शन ऑटोमेटिक थंबनेल के जरिए दिखाई देता है। कुछ कुछ पिंट्रेस्ट की तरह हैै। इसके अलावा इसके डिजाइन एनीमेशन काफी अच्‍छे हैं। इसको एक नया मार्डन लुक दिया गया है। आप क्रोम वेब स्टोर से इसे फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। 

किसी वेबसाइट का बुकमार्क कैसे बनाते हैं – 

  1. अपने ब्राउजर में उस साइट या पेज को ओपन कीजिये, जिसे आपको बुकमार्क(bookmark) करना है। 
  2. अब की-बोर्ड से Ctrl+D दबाईये। 
  3. ब्राउजर में एक मैसेज बाक्‍स खुलेगा, जिसमें आपको Done पर क्लिक करना है। बस हो गयी आपकी मनपसंद साइट बुकमार्क।
bookmark organizer, online bookmark manager, google bookmark manager, bookmark manager software, portable bookmark manager, bookmark manager freeware, firefox bookmark manager, bookmark manager chrome

Leave a Comment

Close Subscribe Card