फोल्डर या डायरेक्टरी कंप्यूटर का सबसे महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा होता है। यह कंप्यूटर के भीतर सभी फाइलों को व्‍यवस्थित रख्‍ाने में अहम भूमिका निभाता है। एक फोल्डर के भीतर आप और भी कई फोल्डर बना सकते हैं अौर ढेर सारी फाइलों को मैनेज कर सकते हैं। अब तक अाप फोल्डर को साधारण तरीके से प्रयोग कर रहे होगें लेकिन यहॉ फोल्डर के कुछ ऐसे टिप्‍स और ट्रिक्‍स हैं जो आपको चकित कर देगें - 



बनाईये बिना नाम का फोल्‍डर -

फोल्‍डर बनाने के लिये उसे कोई ना कोई नाम देना पडता ही है, लेकिन एक ट्रिक है जिससे आप बिना नाम का फोल्‍डर बनाकर अपने दोस्‍तों को चकित कर कर सकते हो, 
  • इसके लिये डेस्‍कटॉप पर किसी जगह पर राइट क्लिक कीजिये 
  • नया फोल्डर बनाईये, 
  • माउस से राइट क्लिक कीजिये 
  • अब रिनेम कीजिये 
  • नाम टाइप करने के बजाये कीबोर्ड से ऑल्ट + 160 दबाइये। 
  • और एन्‍टर कीजिये। 

एक साथ कई फोल्डर बनायें नोटपैड से - 

जिन लोगों ने कमांड प्रांप्ट पढा होगा, उसमें एक कमाण्‍ड होती थी, Md यानि Make Directory जिसका यूज कंप्यूटर में फोल्‍डर बनाने के किया जाता था, उसी कमाण्‍ड का यूज कर आप नोटपैड से एक साथ कई सारे फोल्‍डर एक साथ बना सकते हैं - 
  • सबसे पहले नोटपैड ओपन करें। 
  • टाइप करें Md और उसके बाद जिनते फोल्‍डर आपको बनाने हैं उनके नाम टाइप कर स्‍पेस देते जायें जैसे- Md music photo soft Documents Games
  • अब इस नोटपैड की फाइल को सेव करें, नाम कोई भी दे दें, लेकिन नाम के पीछे .BAT जरूर लगा दें, जैसे folders.bat 
  • अब इस folders.bat फाइल पर माउस से डबल क्लिक कीजिये, जैसे ही आप क्लिक करेगें वैसे ही आपके द्वारा टाइप किये गये सभी फोल्‍डर बन जायेगें। 

बनायें con नाम का फोल्डर -

विण्‍डोज में con नाम का फोल्‍डर सीधे नहीं बनाया जा सकता है, अगर अाप किसी फोल्‍डर काे रीनेम करें और con टाइप करेंगें तो भी यही मैसेज आयेगा कि "the specified device name is invalid" वजह यह है कि con नाम का फोल्‍डर विण्‍डोज की कुछ सिस्टम फाइल के नाम के लिये रिजर्व रहता है इसलिये आप किसी भी फोल्‍डर को यह नाम नहीं दे सकते हैं, लेकिन एक ट्रिक है जिससे आप con नाम का फोल्‍डर बना सकते हैं, लेकिन इसमें दिक्‍कत यह होती है कि आप इस फोल्डर में न कोई फाइल सेव कर सकते हैं, न उसे एडिट कर सकते हैं और फोल्‍डर बन जाने के बाद उसे डिलीट भी नहीं किया जा सकता है- 

  • स्‍टार्ट पर क्लिक कर सर्च बॉक्स में cmd टाइप करें और एन्‍टर करें। 
  • अब– md\\.\\C:\\con टाइप करें अौर एन्‍टर करें। यहॉ md का मतलब है मेक डायरेक्टरी। 
  • आपकी ड्राइव C में Con फोल्डर बन जायेगा। 
  • आप C की जगह अन्‍य किसी ड्राइव का नाम भी दे सकते हैं। 
  • लेकिन ध्‍यान रहे इस डिलीट नहीं किया जा सकता है। 
  • इसके अलावा aux, lpt1, lpt2, lpt3 lpt4 lpt5 lpt6 lpt7 lpt8 lpt9 नाम के भी फोल्‍डर नहीं बनाये जा सकते हैं। 

डिलीट करें con नाम का फोल्डर -

जैसे कि हमने पहले बनाया कि con या aux, lpt1, lpt2, lpt3, lpt4, lpt5, lpt6, lpt7, lpt8, lpt9 नाम के फोल्‍डर विण्‍डोज न तो सीधे-सीधे बनाये जा सकते हैं और ना ही डिलीट किये जा सकते हैं, लेकिन इस ट्रिक से आप इन फोल्‍डर का डिलीट भी कर सकते हो - 
  • स्‍टार्ट पर क्लिक कर सर्च बॉक्स में cmd टाइप करें और एन्‍टर करें। 
  • अब– rd\\.\\C:\\con टाइप करें अौर एन्‍टर करें। यहॉ rd का मतलब है रिमूव डायरेक्टरी। 
  • अब एन्‍टर कीजिये और फोल्‍डर डिलीट हो जायेगा। 
  • हॉ अगर आपने किसी और ड्राइव में  फोल्‍डर बनाया है तो C जगह उसी ड्राइव का नाम टाइप कीजिये। 
How to create nameless folder, folder tricks windows 7, windows folder tricks, tricks to hide folder, computer tricks, folder lock, How to create blank folder names in hindi 
Microsoft Excel का कोर्स करें और Free सर्टिफिकेट भी प्राप्‍त करें अभी विजिट करें https://pcskill.in/ पर

Other Computer tips and tricks

  1. कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में - Learn Computer In Hindi
  2. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi- New *
  3. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi
  4. 31 फ्री फुल एक्सेल वीडियो ट्यूटोरियल
  5. कंप्यूटर टिप्स और ट्रिक्स
  6. प्रमुख तकनीकी आविष्कार और आविष्कारक
  7. हमें यूट्यूब पर जॉइन करें और पायें फ्री डेली टेक अपडेट
  8. बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये - Best Website For Allदेखना ना भूलें 👈
  9. A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली - A to Z Computer Terms, Dictionary
  10. PDF Tricks and Tips - पीडीएफ ट्रिक्स और टिप्स
  11. Internet Tips and Tricks - इंटरनेट टिप्स अौर ट्रिक्स
  12. YouTube Tips and Tricks - यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स
  13. Printing Tips - प्रिंटिंग टिप्स
  14. Parental Control Tips - पेरेंटल कंट्रोल टिप्स
  15. How To Guide In Hindi - हाउ टू गाइड हिन्दी में
  16. Google Search Tips and Tricks -गूगल सर्च के टिप्स और ट्रिक्स
  17. Google Now Tips and Tricks गूगल नॉउ टिप्स और ट्रिक्स हिन्दी में
  18. Google Map Tricks and Tips - गूगल मैप के टिप्स अौर ट्रिक्स
  19. Google Drive Tips and Tricks- गूगल ड्राइव के टिप्स अौर ट्रिक्स
  20. Google Chrome Tips and Tricks - गूगल क्रोम के टिप्स और ट्रिक्स
  21. Gmail Tips and Tricks - जीमेल के टिप्स और ट्रिक्स
  22. Cloud computing tips and tricks - क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स और ट्रिक्स
  23. Facebook Tips and Tricks - फेसबुक के टिप्स और ट्रिक्स
  24. Android tips and tricks - एड्राइड के टिप्स अौर ट्रिक्स
  25. Blogger Tips and Tricks - ब्लागर टिप्स और ट्रिक्स




हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें - Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Linkedin, Youtube
हमारा ग्रुप जॉइन करें - फेसबुक ग्रुप, गूगल ग्रुप अन्‍य FAQ पढें हमारी एड्राइड एप्‍प डाउनलोड करें

Post a Comment

Blogger