माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस दुनिया का सबसे लोकप्रिय वर्ड प्रोसेसर है, दुनिया भर के लोग अपने रोजमर्रा के कामों से लेकर ऑफिस के प्रोफेशनल कामों काे बडी सरलता से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की सहायता से करते हैं। इंटरनेट पर फाइलों को सुरक्षित रखने के लिये माइक्रोसॉफ्ट की अपनी क्लाउड सर्विस भी है जिसका नाम है माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव के मुकाबले लोग गूगल ड्राइव का यूज करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसीलिये गूगल ड्राइव ने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के लिये प्लगइन लॉच किया है –
गूगगल ड्राइव प्लगइन बहुत ही यूजफुल है वो आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से सीधे किसी भी फाइल को ड्राइव पर सेव कर सकते हैं, साथ ही जरूरत पडने पर उसे सीधे ड्राइव से ओपन कर सकते हैं। गूगल ड्राइव में वर्ड, एक्सल और पाइव पाइंट की फाइल को आसानी से एडिट किया जा सकता है। इससे एक बडा फायदा यह है कि आप ऑफिस में बनायी गयी फाइल को कहीं भी एक्सिस कर पायेगें, चाहे और घर पर हों या कहीं अौर हों। तो देखते हैं कि इन दोनों की जुगलबंदी यूजर्स को पंसद आती है या नहीं।