एंड्रॉयड फोन की खूबसूरती बढाने के लिये वॉलपेपर को यूज किया जाता है, वॉलपेपर से फोन को एक अलग ही लुक मिलता है और एंड्रॉयड फोन में तो लाइव वॉलपेपर की सुविधा भी होती है, जो फोन को और भी आकर्षक बनाता है, वैसे तो फ्री वॉलपेपर डाउनलोड करने की ढेरों साईट हैं और गूगल प्ले स्टोर पर भी हजारों वॉलपेपर एप्लीकेशन है, इनमें से कुछ चुनिन्दा और बेहतरीन एप्लीकेशन आपके फोन के लिये –
Muzei लाइव वॉलपेपर
अगर अापको फेमस आर्ट वर्क्स के शौकीन हैं, यानि अापको पेंटिग्स से प्यार है तो यह एप्लीकेशन आपके फोन के लिये एकदम परफेक्ट है, यहॉ ढेर सारे आर्ट वर्क्स जिन्हें आप अपने फोन के वॉलपेपर के तौर पर यूज कर सकते हैं, इसके अलावा आप अपने फोन की गैलरी से भी वॉलपेपर लगा सकते हैं। Muzei लाइव वॉलपेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
Muzei HD लैंडस्केप्स
लैंडस्केप्स यानि खूबसूरत पहाडी द्रश्यों से अगर आपको प्यार है, तो यह एप्लीकेशन आपके फोन के लिये एकदम परफेक्ट है, इस एप में ढेर सारे बेहतरीन लैंडस्केप्स एचडी वालपेपर हैं। इसमें वाईफाई ओनली डाउनलोड मोड है, जिससे अापको डेटापैक भी बचेगा। Muzei HD लैंडस्केप्स डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
Inspirational Wallpaper – इंस्पीरेशनल वॉलपेपर
Inspirational Wallpaper एप्लीकेशन में ढेरों inspirational बैकग्राउण्ड मौजूद हैं, जिससे हर रोज एक नई प्रेरणादायी बात आपके मोबाइल से वॉलपेपर पर लगा सकते हो। Inspirational Wallpaper डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
फ्लैट वॉलपेपर
एंड्रॉयड लॉलीपॉप के फ्लैट वॉलपेपर से तो आप परिचित होगें ही, अगर आपको ऐसे ही और भी फ्लैट वॉलपेपर की तलाश है तो इस एप काे डाउनलोड कीजिये, इसमें एक से एक बेहतरीन फ्लैट वॉलपेपर मौजूद हैं। फ्लैट वॉलपेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
नॉटिलस वॉलपेपर
अगर आपको पैटर्न वाॅलपेपर पंसद हैं, तो आप इस वॉलपेपर एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिये, इस एप में 16 वॉलपेपर कैटेगरी दे रखी हैं, जिसमें 215 वॉलपेपर हैं। वॉलपेपर को आप अपने फोन में भी सेव कर सकते हैं। नॉटिलस वॉलपेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
best wallpaper app for android, wallpaper for android hd, best wallpaper app for android free, live wallpaper app for android, best live wallpaper app for android, wallpaper app for android tablet, best wallpaper app for android tablet, wallpaper app for android , android wallpaper list