अब यूट्यूब वीडियो को अभी तक अाप एक-एक करके प्ले कर पाते थे, यानि यह ऑटो प्ले नहीं किया जा सकता था। लेकिन अभी हाल ही में यूट्यूब ने एक नया फीचर एड किया है, जिसका नाम है YouTube Mix –
क्या है यूट्यूब मिक्स –
यूट्यूब मिक्स असल में आपके चलाये गये वीडियो के अाधार पर एक नॉन स्टॉप प्ले लिस्ट तैयार कर देता है, इससे पहले भ्ाी यूट्यूब ने यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करायी थी, जिसका उसने यूट्यूब ऑफलाइन का नाम दिया था।
कैसे काम करता है यूट्यूब मिक्स –
- यूट्यूब ओपन कीजिये।
- सर्च बाक्स में अपने पसंद का कीवर्ड टाइप कीजिये और सर्च कीजिये।
- आपके डाले गये कीवर्ड के अाधार पर एक आपको एक यूट्यूब मिक्स म्यूजिक लिस्ट दिखाई देगी।
- इस पर क्लिक कीजिये अौर आनंद लीजिये यूट्यूब मिक्स का।
- एक बार प्ले करने पर यह ऑटो प्ले होती रहेगी।
youtube video autoplay and loop, youtube video autoplay off, youtube as a music player