Free software to create a 3D model – बनाएँ 3D मॉडल इस मुफ्त सॉफ्टवेयर से

3डी यानि त्रिआयामी जो असली न होते हुए भ्‍ाी असली जैसा आभास देता है। अब तक कई चीजें थ्रीडी हो चुकी है, जिन्‍हें शायद आप जानते होगें जैसे – 3डी मूवी, थ्री डी प्रिन्‍टर, थ्रीडी होलोग्राम, इसके अलावा 360 डिग्री पैनोरमा फ़ोटो जिसको आप गूगल स्‍ट्रीट व्‍यू और गूगल अार्ट प्रोजेक्‍ट में देखते हैं, यह सब देखने में जितना मजेदार होता है, उतना ही मजेदार बनाने में भी होता है, क्‍या अापने कभी कुछ थ्रीडी बनाया है, अगर नहीं तो जरा गूगल के इस सॉफ्टवेयर को देखिये, जो आपको बहुत अासानी से थ्रीडी मॉडल बनाने में सहायता करेगा –

Free software to create a 3D model – बनाएँ 3D मॉडल इस मुफ्त सॉफ्टवेयर से

अगर अापने गूगल अर्थ यूज किया हो तो वहॉ थ्रीडी मोड एक्टिव करने पर सभी बिल्डिंग थ्रीडी में दिखाई देती हैं, साथ्‍ा ही और भी चीजें, अब गूगल जिस एप्‍लीकेशन का यूज इनको थ्रीडी बनाने के लिये करता है, वह सॉफ्टवेयर आपको मुफ्त में उपलब्‍ध कराया गया है, इसका नाम है Google स्केचअप






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


Google स्केचअप एक बहुत ही पावरफुल थ्रीडी ड्राइंग टूल है अौर सबसे बडी बात यह है कि यह पूरी तरह से फ्री है, इसके लिये किसी प्रकार के ग्राफिक कार्ड को लगाने की अावश्‍यकता नहीं है। आप स्केचअप को डाउनलोड करने के बाद से ही 3D मॉडल बनाना शुरू कर सकते हैं, यह बहुत अासान है।

तो अगर अापकी इच्‍छा 3D मॉडल बनाने की हो रही है तो इस  मुफ्त सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कीजिये और शुरू हो जाईये।
3d modeling software download, 3d computer modeling in education, 3d computer modeling software, 3d game modeling software, 3d software list, 3d max free download, 3d application, 3D Printing Design & Modeling Software, google sketchup free download, google sketchup  in hindi 

Leave a Comment

Close Subscribe Card