थ्रीडी होलोग्राम तकनीक (3d hologram technology) के जरिए देश भर के सैंकडों से अधिक जगहों पर एक साथ चुनावी सभा (Rally) को संबोधित किया गया या किसी फिल्म (film) के लिए 3 डी होलोग्राम तकनीक के जरिए (Film promotion) प्रचार करने की तैयारी की गयी, तो आखिर क्या है यह थ्रीडी होलोग्राम तकनीक जिसने देश भर में धूम मचा रखी है। बडे-बडे नेता (leader) और अभिनेता (Actor) अपने-अपने प्रचार के लिये इसका प्रयोग कर रहे हैं, ऐसा क्या खास है इस थ्रीडी होलोग्राम तकनीक में, कैसे काम करती है यह तकनीक, आपके दिमाग में अगर इस तकनीक (Technique) को जानने का कीडा कुलबुला रहा है तो उस कीडें को शान्त कीजिये और आगे पढिये –
how to 3d holograms work – तकनीकों का संगम
इस तकनीक में दो तकनीकों का संगम है थ्रीडी और होलोग्राम जब इन दो जबरदस्त तकनीकों का संगम होता है तो बनती है थ्रीडी होलोग्राम, यानी ऑखों को धोखा देने वाली तकनीक, कुछ समय तक सिर्फ फिल्मों तक सीमित रहने वाली यह तकनीक अब वास्तविकता में हमारे बीच आ गयी है और अपने शुरूआती दौर में बडी तेजी से प्रगति भी कर रही है, चुनावी भाषण हो फिल्म प्रमोशन या फिर इन्टरव्यू सब जगह इस तकनीक का सफल प्रयोग किया जा रहा है, इस तकनीक से किसी भी दूर बैठे व्यक्ति से लाइव आमने-सामने बात की जा सकती है, जैसे वह वास्तव में आपके सामने ही हो। आपने टेलीपोर्ट तो सुना ही होगा जिससे एक जगह से दूसरी जगह अपने वास्तविक रूप में कुछ ही सेकेण्ड में पहॅुचा जा सकता है, लेकिन यह तकनीक टेलीपोर्ट से थोडा हटकर है, टेलीपोर्टेशन और थ्रीडी होलोग्राम में जो अन्तर है वह कुछ-कुछ कम्प्यूटर में इस्तेमाल होने वाले कट और कॉपी जैसा ही है, जैसे कट करने पर टैक्स्ट अपने स्थान से हट जाता है और दूसरे स्थान जहॉ भी हम उसे पेस्ट करें वहॉ चला जाता है उसी प्रकार टेलीपोर्टेशन में किसी भौतिक वस्तु या इंसानी शरीर को एक स्थान से पूरी तरह हटाकर दूसरे स्थान पर भेज दिया जाता है, और थ्रीडी होलोग्राम तकनीक कम्प्यूटर के कॉपी फंग्शन की तरह काम करती है यहॉ किसी भी वस्तु या इंसानी शरीर का आभासी थ्रीडी प्रतिबिंब तैयार किया जाता है और एक साथ कई स्थानों पर उसे दिखाया जा सकता है और ऐसा प्रधानमंञी नरेन्द्र मोदी जी ने अपने चुनाव प्रचार खूब प्रयोग किया था, जो सफल भी रहा।
What is 3d hologram technology – क्या है थ्रीडी होलोग्राम
त्रिआयामी होलोग्राफी तकनीक में एक पारदर्शी रंगीन प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, जिसे प्रोजेक्टर के माध्यम से थ्रो या बनाया जाता है। इस तकनीक में मनुष्य या किसी भी वस्तु से निकलने वाली रोशनी या प्रकाश को ञिआयामी कैमरों द्वारा रिकॉर्ड कर लिया जाता है और रिकार्ड किये गये वीडियो, पिक्चर को थ्रीडी प्रोजेक्टर द्वारा जब प्ले किया जाता है वह उसी प्रकार दिखाई देती है जैसी रिकॉडिंग के समय थी। यह चिञ और वीडियो बिलकुल वैसे ही दिखाई देते है जैसे आप किसी वास्तविक वस्तु या मनुष्य को पास से देख रहे हो या वह आपके सामने हो।
3D Hologram and the Future of Technology and Entertainment- भविष्य में थ्री डी होलोग्राम तकनीक के प्रयोग और संभावनाएं
होलोग्राम तकनीकी के क्षेत्र में कई शोध चल रहे हैं, इस तकनीक को भविष्य में स्मार्ट फोन में, स्वास्थ्य संबन्धी सेवाओं को देने में जैसे थ्रीडी होलोग्राम एक्सरे या स्कैनिंग, अल्ट्रासाउण्ड जैसी चिकित्सीय सेवाओं को देने में किया जा सकता है, इसके अलावा और भी कई क्षेञों में थ्रीडी होलोग्राम तकनीक का प्रयोग किया जा सकता है, टेलीवीजन में इसका प्रयोग संभवत क्रान्तिकारी होगा, जिसमें होलोग्राम डिस्प्ले का प्रयागे किया जा सकता है, भविष्य में थ्रीडी होलोग्राम फोन और कम्प्यूटर भी आपके सामने हो सकते हैं, यह तो समय ही बतायेगा कि यह तकनीक कहॉ तक विकसित होगी।
3-d holograms, is 3d hologram possible, holographic technology, hologram projection technology, what is 3d hologram technology, 3d hologram technology ppt, 3d hologram 2014, tupac 3d hologram technology, cyber holograms 3d, how 3d holograms work, 3d holograms projection, musion 3d holograms, 3d holography, 3d hologram technology, is 3d hologram possible, true 3d hologram, modi 3d holographic speech, how to make 3d holograms, 3d holograms pvt ltd, 3d holograms projection, 3d hologram technology in hindi, 3d hologram projector technology, hologram projection technology, amazing hologram technology, smartphones project 3D hologram, hologram technology youtube, how it works, 3D HOLOGRAM DEMONSTRATION, New technology, What is Holography?