बेहतरीन एंड्राइड मोबाइल ट्रिक्‍स और टिप्‍स

गूगल का एंड्रॉयड लॉलीपॉप भी लॉन्‍च हो गया है और इसी के साथ एक कडी और जुड गयी एंड्रॉयड के साथ्‍ा ‘लॉलीपॉप’ एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का 5.0 वर्ज़न है, इससे पहले एंड्रॉयड किटकैट, जैलीबीन और आइसक्रीम सैंडविच आपके मोबाइल और दिलों में अपनी जगह बनाये हुए हैं। तो आईये जानते हैं एंड्राइड मोबाइल के वो टिप्स और ट्रिक्स जिनसे आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल को और भी बेहतरीन तरीके से यूज कर सके और उसका भरपूर फायदा उठा सकें – 

Table of Contents

एंड्राइड मोबाइल से डाटा ट्रान्‍सफर करें 30 गुना तेजी से

हम यहॉ बात कर रहे हैं एक ऐसी तकनीक के बारे में जो कि 100-200MB डाटा तक या उससे भी ज्‍यादा डाटा और वह भी केवल कुछ ही मिनट में ट्रान्‍सफर करने की क्षमता रखती है, यानि ब्‍लूथूट से लगभग 30 गुना तेज स्‍पीड से डाटा ट्रान्‍सफर कर सकती है। यह तकनीक आपके फोन के वाई-फाई पर कार्य करती है तथा इसका इन्‍टरनेट से कोई सम्‍बन्‍ध नहीं है- 

एंड्राइड मोबाइल के SMS का बैकअप जीमेल एकाउन्‍ट पर लीजिये

SMS यानि Short Message Services, आज शायद SMS की जरूरत इतनी नहीं रह गयी है। जब से फेसबुक, वाट्सअप, टि्वटर जैसी एप्‍लीकेशन का यूज हम करने लगे है जब से एस0एम0एस0 का जमाना चला गया है, फिर भी इनकी अपनी अलग ही जगह है। मोबाइल में जरूरी SMS का बैकअप हमेशा लिये नहीं लिया जा सकता है, लेकिन एन्‍ड्राइड फोन के माध्‍यम से SMS का बैकअप जीमेल पर ले सकते हैं-






Text Block with Bulb and Link


💡
क्या आप जानते हैं?


एंड्राइड मोबाइल का बैकअप लें जीमेल पर 

जब आप नया फोन लेते हैं, तो सबसे बडा काम होता है कि पुराने फोन से नये फोन में कान्‍टेक्‍ट कॉपी करना, यह काम आप ब्‍लूटूथ से आसानी से कर सकते हो, लेकिन जब आपका फोन सही हो, लेकिन अगर आपका फोन टूट गया हो या खराब हो गया तो यह काम बहुत मुश्किल है, इसलिये जरूरी है कि आपके कान्‍टेक्‍ट ऐसी जगह सेव हों जहॉ से आप आसानी से उनका बैकअप ले सकें और वह जगह है आपकी मेल आईडी, मेल आईडी ही एक ऐसी जगह है जहॉ फोन कान्‍टेक्‍ट सेव करने पर उनका बैकअप आसानी से लिया जा सकता है-

एंड्राइड मोबाइल  के एप्‍लीकेशन auto update को कैसे बंद करें 

जब हम Google Play Store से कोई भ्‍ाी Apps Download करते हैं तो वह हमारे Phone में Background में भी चलती रहती है और उसका नया update आने पर आपकी बिना इजाजत के auto update हो जाती है। जिससे आपका Internet Data अनावश्‍यक खर्च होता रहता है। इसके लिये आपको android apps के automatically update को Stop करना होगा।

एंड्राइड मोबाइल  को केवल 2G mode पर कैसे चलायें 

3G Data Plan लेने पर Internet की Speed वैसे तो बहुत बढ जाती है, लेकिन यह लगातार Phones and Tablets में 3G Data Use करने पर वह बहुत जल्‍दी खत्‍म भी होता है। Android Phone को अगर आप 3G के बजाय 2G mode पर लगा लें तो आपके Internet की Speed तो थोडी कम हो जायेगी लेकिन आपका 3G Data Plan ज्‍यादा दिन चल जायेगा।।

एंड्राइड मोबाइल पर internet data limit set करें 

Phones and Tablets पूरी तरह से Android System पर अाधारित हो गये हैं, जिसमें ढेर सारे Application होते हैं, जिनमें से कुछ तो पूरी तरह से Internet पर Depend हाेते हैं और जब हम उन्‍हें Use नहीं भी कर रहे होते हैं वह तब भी हमारे Phone के Background के Run करते रहते हैं और हमारे Internet data को Use करते रहते हैं। ऐसे में हम यह पता नहीं लगा पाते कि हमने कितना Data Use कर लिया और कितना Data Use करने के लिये रह गया है।

एंड्राइड फ़ोन की सिक्योरिटी के 10 बेहतरीन टिप्‍स

एंड्राइड फ़ोन जिनता सुविधाजनक है, उनती ही इसकी सिक्‍योरिटी का ध्‍यान रखना भी जरूरी है, इनमें हमेशा इन्‍टरनेट चलता रहता है, इसलिये जिनमें मालवेयर और स्‍पायवेयर का खतरा बना रहता है। इसके अलावा अौर भी परेशानी है जो एंड्राइड फ़ोन में आती रहती हैं, अगर आप सिक्योरिटी के इन टिप्‍स का प्रयोग करें तो आप होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं –

एंड्राइड फ़ोन को वेवकैम में बदलिये

अगर आप Facebook, स्‍काइप या Google+ Hangout पर वीडियो चैट करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास Webcam नहीं है तो आप अपने Android Phone को भी Webcam की तरह Use कर सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे –

एंड्राइड फ़ोन को बदलिये वायरलैस माउस में बिलकुल फ्री

सर्दी के मौसम में Wireless Mouse का मजा अलग ही है, अगर आप रात में Computer पर कोई Movie देख रहे हैं और आपको अचानक Pause करना पडे या Volume कम या ज्‍यादा करना हो या Computer बन्‍द करना हो, अगर आपके पास Wireless Mouse है तो यह सारे काम एक Remote Control की तरह आसानी से हो जायेगें, लेकिन अगर नहीं तो बैड से उठना ही पडेगा, जो सर्दी में बहुत खराब लगता है, लेकिन अगर आपके पास android Phone है तो आप Absolutely Free बिना एक पैसा खर्च किये आसानी से उसे wireless mouse में बदल सकते हैं,

एंड्राइड फ़ोन को फ्री में बनायें अपने कम्‍प्‍यूटर को रिमोट 

Android ने Phone Technology को और Computing को एक नई दिशा दी है, आज पता ही नहीं चलता है कि आप Phone चला रहे हो या Computer। यह दोनों आपस में काफी घुल मिल गये हैं, यहॉ तक कि आज Technology की वजह से अपने घर में रखे Computer को अपने Android Phone पर Access कर सकते हो और अगर चाहो तो अपने Computer को अपने android Phone से Remote Control की तरह Control भी कर सकते हो, उसकी सारी Files, Music, Video आदि से अपने android Phone से Access कर सकते हो-

एंड्राइड फ़ोन को फोन को बूस्‍ट करें 

क्‍या आप जानते हैं, इन Applications और Games को लिमिट से ज्‍यादा Download करने से आपकी Android Device Slow हो जाती है और Hang भी होने लगती है, जिस कारण कभी-कभी इसे Reset भी करना पड जाता है, जिससे बेकार Applications तो Delete होती ही हैं, साथ ही काम की Applications भी Delete हो जाती हैं, जिन्‍हें दोबारा से Download करना पडता है, लेकिन अगर आप यह Tips अपनायेंगें तो शायद आपका Android Mobile Phone बिना Reset किये ही Boost किया जा सकता है

एंड्राइड फ़ोन को बदलिये वाई-फाई राउटर में 

वाई फाई हॉटस्‍पाट/राउटर से आप अपने घर या ऑफिस में सभी वाई फाई डिवाइसों जैसे स्‍मार्ट फोन, टैबलेट, लैपटॉप आदि पर बडी ही आसानी से इन्‍टरनेट चला सकते हैं, लेकिन आपका एंड्राइड स्‍मार्ट फोन ही वाई फाई राउटर में बदल जाये तो आप बडी ही आसानी से अपने फोन से अपने लैपटॉप और टैबलेट में इन्‍टरनेट चला सकते हो, आम तौर पर वाई फाई राउटर 5000-6000 रूपये का आता है, लेकिन इस ट्रिक से आप अपने एंड्राइड स्‍मार्ट फोन को ही वाई फाई हॉटस्‍पाट/राउटर के रूप में प्रयोग कर सकते हो अौर एक साथ कई डिवाइसों पर इन्‍टरनेट चला सकते हो –

एंड्राइड फ़ोन को बदलें स्‍कैनर में

ऑफिस के अधिकतर कामों में हमे स्‍कैनर (Scanner) की आवश्‍यकता पडती ही रहती है कोई पेपर(Paper), लैटर(Letter) कोई डॉक्‍यूमेन्‍ट(document)  ई-मेल(E-mail) के माध्‍यम से भेजने के लिए स्‍कैन(Scan) किया जाता है उसके बाद उसको ई मेल (E-mail) पर अटैच (Attach) किया जाता हैं आमतौर पर अगर आप बाजार (market) से स्‍कैनर(Scanner) खरीदने जाते है तो वह लगभग 2500 से 3000 हजार रूपये के बीच में आता है। लेकिन अगर आपके पास एक एन्‍ड्राइड फोन (Andraid Phone) है  तो आप बडे ही आसानी से(Easily) अपने फोन (Phone) को स्‍कैनर में बदल सकते हैं-

android mobile tricks in hindi, android 2.3 tips and tricks, android development tips and tricks, android 4.0 tips and tricks, android tips and tricks gingerbread, android jelly bean tips and tricks, android ice cream sandwich tips and tricks, android tips and tricks pdf, Useful Android Tips And Tricks, Android tips and tricks for smartphones, android 4.0.4 tips and tricks, android 4.0 tips and tricks, android ice cream sandwich tips and tricks, android 2.3 tips and tricks, android tips and tricks pdf, android 2.3.6 tips and tricks, android jelly bean tips and tricks, android tips and tricks gingerbread

Leave a Comment

Close Subscribe Card