अक्सर हम किसी पसंदीदा वीडियो, मूवी या किसी महत्वपूर्ण डाटा को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर करने के लिए ब्लूटूथ का प्रयोग करते हैं, डाटा ज्यादा होने पर डाटा केबिल, कार्ड रीडर आदि का प्रयोग करते हैं, लेकिन यह बहुत झंझट का काम होता है। अक्सर हर जगह पर डाटा केबिल, कार्ड रीडर उपलब्ध नहीं होते हैं और ब्लूटूथ की स्पीड को तो आप जानते ही हैं, 2-3 MB तक तो ठीक है लेकिन इससे बडी फाइल हो तो लगभग आधा घंटा तक लग जाता है लेकिन हम यहॉ बात कर रहे हैं एक ऐसी तकनीक के बारे में जो कि 100-200MB डाटा तक या उससे भी ज्यादा डाटा और वह भी केवल कुछ ही मिनट में ट्रान्सफर करने की क्षमता रखती है, यानि ब्लूथूट से लगभग 30 गुना तेज स्पीड से डाटा ट्रान्सफर कर सकती है। यह तकनीक आपके फोन के वाई-फाई पर कार्य करती है तथा इसका इन्टरनेट से कोई सम्बन्ध नहीं है, इसके लिये आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी, यह एप्लीकेशन आपके फोन के वाई-फाई का उपयोग करके डाटा ट्रान्सफर करती है, आजतक इस तकनीक पर आधारित एन्ड्राइड फोन के लिये सी-शेयर एप्लीकेशन काफी चर्चित है, यह बहुत छोटी और पावरफुल एप्लीकेशन है, जो बडे से बडे डाटा को वाई-फाई का यूज करके किसी भी फोन में ब्लूटूथ के लगभग 30 गुना तेज से ट्रान्सफर कर सकती है, आईये जानते हैं कैसे –
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से सी-शेयर डाउनलोड करें
- ध्यान रखें दो फोन में सी-शेयर होना चाहिये तभी आप डाटा को ट्रान्सफर कर पायेगें
- डाउनलोड करके एप्लीकेशन को इन्स्टाल कर लें तथा ओपन करें
- अब सी-शेयर को ओपन करें,
- अगर फाइल भेजनी है तो send पर क्लिक करें,
- यहॉ आपको आपके मोबाइल फोन की सारी फाइलें दिख जायेंगी
- बस जो फाइल भेजनी है उसे सलेक्ट कीजिये और Send पर टैप कीजिये
high speed data transfer software, software free download, between phones, CShare Beta APK, Android c share download, Download CShare for android, CShare, Mobogenie, best free apps for Android, Top Free in Android Apps, best app for android 2014, best app for android free, top best app for android 2014, best games for android best camera app for android, best app for android tablet, best paid app for android, best app for android to download free music