3G Data Plan लेने पर Internet की Speed वैसे तो बहुत बढ जाती है, लेकिन यह लगातार Phones and Tablets में 3G Data Use करने पर वह बहुत जल्‍दी खत्‍म भी होता है। Android Phone को अगर आप 3G के बजाय 2G mode पर लगा लें तो आपके Internet की Speed तो थोडी कम हो जायेगी लेकिन आपका  3G Data Plan ज्‍यादा दिन चल जायेगा।

Post a Comment

Blogger
  1. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  2. लेकिन एयरसेल जैसी कम्पनियाँ 2G और 3G के लिए अलग - अलग चार्ज करती है। ऐसी स्थिति में आपके मेन एकाउंट से पैसे कट जाते हैं।

    ReplyDelete