आज व्हाट्सऐप को किसी परिचय की अावश्यकता नहीं है, यह इकलौती एप्लीकेशन है जिसनें फेसबुक जैसी बडी कंपनी की नींद उडा दी। भारत ही नहीं दुनिया भर में व्हाट्सऐप के करोडों यूजर्स हैं। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि व्हाट्सऐप पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन सिक्योरिटी टिप्स अपनाकर व्हाट्सऐप को सुरक्षित बनाया जा सकता है –
Whatsapp Safety Tips in Hindi
एप्प लॉक का प्रयोग करें – Use the app lock
मान लीजिये अापका फोन गलती से अापके किसी दोस्त के घर रह जाता है, तो वह बडी अासानी से अापकी पर्सनल व्हाट्सऐप चैटिंग को पढ सकता है, इसको रोकने के लिये आप गूगल प्ले स्टोर से कोई अच्छा सा एप लॉक इंस्टॉल कर लें। इससे अापकी व्हाट्सऐप चैटिंग तो सुरक्षित रहेगी ही साथ ही फोन की अन्य एप्लीकेशन को भी प्राइवेसी मिल जायेगी। अगर आप चाहें तो 360 सिक्योरिटी का भी यूज करते हैं, यह एटींवायरस के साथ-साथ एक एप्प लॉकर भी है।
लास्ट सीन को बंद कीजिये -stop the last scene
लास्ट सीन एक ऐसा आप्शन है जिससे आपके दोस्तों को पता चलता है कि आपने आखिरी बार व्हाट्सऐप को किस दिन और कितने बजे यूज किया था। अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके दोस्तों को आपके लास्ट सीन टाइम का पता चले तो Settings- Account- Privacy- Last seen पर टैप कीजिये यहॉ आपको तीन अाप्शन दिखाई देगें Everyone, My contacts, Nobody जिसमें सबसे सुरक्षित है Nobody अाप्शन इसे सलैक्ट कीजिये। अब आपका लास्ट सीन किसी को भी नहीं दिखाई देगा।
वॉट्सऐप में ऑटो इमेज डाउनलोड बंद करना – Turn off Auto Image Download
क्या आपको पता है अगर इस ऑटो इमेज डाउनलोड को अाप बंद नहीं करेंगे तो व्हाट्सऐप पर आपके दोस्तों द्वारा भेजे गये वीडियो और इमेज ऑटो डाउनलोड होते रहेगें और अापके डेटा को जल्दी खत्म कर देगें, लेकिन अगर अाप इसे बंद करना चाहतें हैं तो सेटिंग्स में जाईये यहॉ चैट सेटिंग्स पर टैप कीजिये यहॉ आपको मीडिया ऑटो डाउनलोड का अाप्शन मिलेगा इस पर टैप कीजिये यहॉ भी अापको तीन आप्शन नजर आयेगें 1- When using mobile data, When connected on Wi-Fi और When roming। इन्हें अाप अपनी सुविधानुसार सैट कर सकते हैं, यानि जब अाप मोबाइल डाटा यूज करें तब इमेज, ऑडियो और वीडियो में क्या डाउनलोड हो और जब आप वाई-फाई से कनेक्टेड हों या रोमिंग में हों तब क्या डाउनलोड हो।
अनजान व्यक्ति को ब्लॉक करें – Block unknown person
अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से किसी व्यक्ति का मैसेज अा रहा है तो अाप उसे बडी अासानी से ब्लॉक कर सकते हैं –
बस उस व्यक्ति के मैसेज को ओपन कीजिये, यहाॅ आपको Report Spem और Block को अाप्शन दिखाई देगा अगर अाप चाहें तो Report Spem को यूज कर सकते हैं इससे Report Spem होने साथ Block भी कर दिया जायेगा। अन्यथा अगर आप उस व्यक्ति को जानते हैं तो Add to Contacts का यूज करें।
प्रोफाइल पिक्चर और स्टेट्स को छिपायें – Hide Profile picture and States
अगर किसी अनजान व्यक्ति को अापका मोबाइल नंबर मिल जाता है तो वह आपकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर को अासानी से डाउनलोड कर सकता है, ऐसे में जरूरी है कि यह केवल आपके दोस्तों तक ही सीमित रहे, इसके लिये Settings- Account- Privacy में जाईये यहॉ आपको प्रोफाइल फोटो और स्टेट्स का आप्शन दिखाई देगा यहॉ आप सैट कर सकते हैं कि यह किस-किस को दिखाई दें।
- Everyone – सभी वॉट्सऐप यूजर काे दिखाई देगा।
- My Contacts – केवल आपके एड्रेस बुक के कॉन्टेक्ट्स काे दिखाई देगा।
- Nobody – किसी को भी दिखाई नहीं देगा, केवल आप देख पायेगें।
व्हाट्सऐप पर ग्रुप को ब्लॉक कैसे करें – block the group on WhatsApp
अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको अपने ग्रुप में श्ाामिल कर लेगा है और आप ग्रुप को छोडना चाहते हैं तो वह बहुत ही अासान है –
- बस उस ग्रुप को अाेपन कीजिये, ग्रुप मेन्यू पर जाईये यहॉ अापको ग्रुप इंफो का अाप्शन दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये।
- यहॉ आपको ग्रुप में शामिल सभी सदस्य अौर ग्रुप एडमिन का मोबाइल नंबर भी दिखाई दे जायेगा। साथ ही साथ Mute और Exit Group का अाप्शन भी दिखाई देगा, अगर अाप ग्रुप में बने रहना चाहते हैं तो इस म्यूट कर दीजिये अगर अाप ग्रुप को छोडना चाहते हैं तो Exit Group के अाप्शन पर टैप कीजिये।
block whatsapp group messages, how to block whatsapp group without exiting, how to block whatsapp group chat, how to block whatsapp group invite, block whatsapp contact