How to use your Android Phone as a Webcam अपने स्‍मार्ट फोन का वेवकैम में बदलिये

Computer और Android Phone अब धीरे धीरे एक दूसरे के पूरक( Supplementary) बनते जा रहे है, जैसे पिछली Post में हमनें Android Phone को Computer के साथ कई प्रकार से Use किया है, जैसे –  
आज भी आपको एक काम की जानकारी दे रहा हॅू, अगर आप Facebook, स्‍काइप या Google+ Hangout पर वीडियो चैट करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास Webcam नहीं है तो आप अपने  Android Phone को भी  Webcam की तरह Use कर सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे –
  • आपको अपने android Phone को Webcam में बदलने के लिये अपने
    Computer और android Phone में DroidCam Apps Download
    करना होगा। यह Apps android Phone के लिये आप Google Play Store से Download कर सकते हैं तथा Computer के लिये आप DroidCam की Site से Download कर सकते हैं।
  • Droidcam आपके Windows XP और Windows 7 को Support करता है। 
  • अब अपने android Phone और Computer इस Apps को रन कीजिये।
:—————————–:
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
तो यहॉ क्लिक कर माइ बिग गाइड को जॉइन करने का तरीका जाने यह बिलकुल फ्री है,
  1. स्‍मार्ट फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं

Leave a Comment

Close Subscribe Card