winter solstice 2013 गूगल को भी लगी ठंड

Google ने अपने Home Page पर आज नया Doodle लगाया है जिसमें वह स्‍वेटर बुन रहा है, आपको बता दें, कि यानी 21-22 दिसम्‍बर का दिन सूर्य दक्षिणायन winter solstice में प्रवेश करता है, यह साल का सबसे छोटा दिन भी होता है, गूगल ने इसे अपने ही अंदाज में दिखाया है।
आप भी गूगल के होमपेज पर जाकर इसका आनन्‍द ले सकते हैं, इसमें दो हाथ लगातार स्‍वेटर बुनने में लगे हुए हैं और इसी स्‍वेटर से गूगल का नाम भी लिखा हुआ है।
:—————————–:
अगर आप इसी प्रकार के लेख अपने ईमेल पर फ्री में पाना चाहते हैं,
तो यहॉ क्लिक कर माइ बिग गाइड को जॉइन करने का तरीका जाने यह बिलकुल फ्री है,
  1. स्‍मार्ट फोन पर  My Big Guide के लेखों को पढने के लिये डाउनलोड करें – My Big Guide android App 
  2. माई बिग गाइड के सदस्‍य बनें –  सदस्‍यता कैसे लेनी है  जानने लिये यहॉ क्लिक कीजिये 
  3. आप हमसे इन सोशल नेटवर्किग वेवसाइट फेसबुकटिटवरगूगल + लिंक्‍डइनRSS पर भी जुड सकते हैं

Leave a Comment

Close Subscribe Card