Internet से फ्री कॉल करने का तरीका बहुत सी बेवसाइटों Websites पर दिया गया है, लेकिन कारगर Effective नहीं होता है, एक ऐसा ऐसी साइट Site भी है, जो free mobile call, free online call, free video call पूरे india में कही भी करने की service देती है। आप इस साइट के जरिये internet phone के द्वारा किसी भी देश या भारत में किसी भी mobile पर free internet calls कर सकते है।
क्या आप जानते हैं?
ये Pen Drive इतनी शक्तिशाली है कि आपके ये आपके कैरियर को आसमान की बुलंदियों तक ले जा सकती है, इसमें इतना कुछ है जो आपने सोचा भी नहीं होगा, और क़ीमत इतनी कम कि आप यक़ीन भी नहीं कर पायेंगे अधिक जानें
आप इस साइट से ऑनलाइन कॉल करने के साथ साथ लैंडलाइन पर भी Call कर सकते है। इस साइट (Site) का नाम है call2friends.com। इस साइट (Site) पर होमपेज ही डायलर (Dialer) दिया गया है, अगर आपको भारत में किसी मोबाइल पर फ्री कॉल करना है तो सबसे पहले अपने नम्बर के आगे 91 टाइप कीजिये, उसके बाद अपना मोबाइल नम्बर लिखिये। उदाहरण के लिये – 91xxxxxxxx72