दुनियांभर में रोबो कॉल (Robocall) के जरिये धोखाधड़ी लगातार बढते जा रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं क्या होती है रोबो कॉल (Robocall) और इसके और कैसे ये लोगों को अपने जाल में फंसाती जा रही है अगर नहीं तो आईये जानते हैं रोबो कॉल क्या है – What is Robocall in Hindi
रोबो कॉल क्या है – What is Robocall in Hindi
क्या आपकी फोन पर किसी ऐसे नंबर से फोन आता है जो आपके फोन में सेव नहीं है या वह नंबर विदेश का है जो रात को 2:00 बजे या सुबह के 4:00 बजे आपके फ़ोन पर आया है तो आप सोच में पड़ जाएंगे कि यह फोन किसका था लेकिन असल में पूरी दुनिया में किसी तरह के फोन कॉल कंप्यूटर द्वारा किए जाते हैं जिसमें कई तरीके की स्कीम होती हैं जैसे क्रेडिट कार्ड लोन बिजनेस या मुफ्त यात्रा पैकेज या प्री एप्रूव्ड लोन इसके अलावा पैसे बचाने के ऑफर भी इन कॉल्स के द्वारा लोगों को दिए जाते हैं
यह सभी कॉल्स कंप्यूटर जनित होती हैं पहले से कंप्यूटर में रिकॉर्ड होती हैं और किसी भी अननोन नंबर से आपको की जाती हैं आप सोचते होंगे कि यह फोन कॉल बहुत जरूरी है लेकिन जब आप फोन उठाते हैं तो उसमें कोई ना कोई विज्ञापन होता है मोबाइल पर बार-बार आने वाली इस तरीके की रिकॉर्डिंग कॉल से पूरी दुनिया भर के लोग परेशान हैं इन कॉल्स को रोबो कॉल कहा जाता है
समाचारों में भी है रोबो कॉल (Robocall)
यूमेल के मुताबिक इस साल अप्रैल में अमेरिका में उपभोक्ताओं के पास 3.4 अरब रोबो कॉल आईं। एक योजना के नाम पर रोबो कॉल के जरिये चीन के लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। इससे 21 प्रवासी चीनी नागरिकों के 16 करोड़ रुपये डूब गए।
जो लोग ये रोबोकॉल करते हैं उन्हें रोबो कॉलर कहते हैं यह उपभोक्ताओं को स्थानीय नंबरों से फोन करते हैं, जिससे फोन पिक होने की संभावना बढ़ जाती है। बदलती तकनीक में ऑटो कॉल, रोबो कॉल, साइलेंट कॉल समेत अन्य तरीके से उपभोक्ताओं तक अनचाही कॉल पहुंचती हैं
आपने स्पैम इमेल जरूर सुना होगा जो बहुत अधिक मात्रा में लोगों को भेजे जाते हैं और उनमें अधिकतर विज्ञापन होते हैं इसी तरीके से जो रोगों कॉल होती है वह भी स्पैम कॉल होती है जो बहुत अधिक मात्रा में कंप्यूटर द्वारा भेजी जाती है और उसमें भी विज्ञापन ही होते हैं
स्पैम ईमेल को रोकने के बहुत सारे साधन है आपका ईमेल अकाउंट बड़े आराम से स्पैम इमेल को पहचान सकता है लेकिन फोन में अभी तक ऐसी कोई सुविधा नहीं है कि केवल नंबर से ही स्पैम कॉल को रोका जा सके, वैसे आप Truecaller का इस्तेमाल कर सकते हैं Truecaller एक कॉलर id की तरह काम करता है और अगर किसी व्यक्ति ने रोबो कॉल को ब्लॉक कर दिया है तो आपको Truecaller पर वह दिखाई दे जाएगा लेकिन कभी-कभी रोबो कॉलर अपने फोन नंबर को इस तरीके से दर्शाते हैं कि Truecaller भी उन्हें नहीं पकड़ पाता है इसके लिए ट्राइ या भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण नए नियम लेकर आने वाले हैं
रोबोकॉल आने पर क्या करना चाहिये
- सबसे पहले तो अपने फोन में Truecaller जैसी कोई भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए और किसी भी अननोन नंबर को मत उठाइए
- अगर आपको रात के समय किसी ऐसे नंबर से फोन आता है जो तो विदेश से है या कम अंकों का है यानी देखने में सामान्य मोबाइल नंबर जैसा नहीं है तो उसे मत उठाइए
- इसके अलावा बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो मिस कॉल देखने के बाद दोबारा से उन नंबर पर कॉल करते हैं तो ऐसा बिल्कुल मत कीजिए हो सकता है वह आप के फोन से आपके बैलेंस कोई कट कर ले
Tag – unwanted company calls in Hindi, Bekar ki companies se aane wali calls, What does ROBOCALL mean, Fake Phone Calls, Robocall meaning in Hindi